Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeLife Styleएलोवेरा लगाने के बाद भी नहीं बढ़ रही बालों की ग्रोथ, 5...

एलोवेरा लगाने के बाद भी नहीं बढ़ रही बालों की ग्रोथ, 5 चीजें मिलाकर करें इस्तेमाल, मिलेगा बेस्ट रिजल्ट


हाइलाइट्स

एलोवेरा जेल और दही का हेयर मास्क लगाकर आप बालों का झड़ना कम कर सकते हैं.
बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए आप एलोवेरा का हेयर मास्क बना सकते हैं.

Aloe Vera Hair Mask: हेयर केयर में एलोवेरा का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद होता है. वहीं एलोवेरा जेल बालों की कई समस्याओं पर भी असरदार होता है. कई बार एलोवेरा लगाने के बावजूद भी बालों की ग्रोथ और ब्यूटी नहीं बढ़ती है. ऐसे में कुछ चीजों के साथ एलोवेरा (Aloe vera) का इस्तेमाल बालों का हेल्थ सीक्रेट साबित हो सकता है. औषधीय तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल लगाने से कई हेयर प्रॉब्लम्स को गुडबाय कहा जा सकता है. लेकिन कई बार बालों पर सिर्फ एलोवेरा जेल लगाने से बेहतर परिणाम सामने नहीं आते हैं. ऐसे में कुछ खास चीजों के साथ बालों पर एलोवेरा अप्लाई करके आप बालों को प्रॉब्लम फ्री और हेल्दी रख सकते हैं.

दही और एलोवेरा का हेयर मास्क लगाएं
दही और एलोवेरा का हेयर मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे बालों पर अप्लाई करें और आधे घंटे बाद साफ पानी से हेयर वॉश कर लें. हफ्ते में 2-3 बार ये नुस्खा अपनाने से हेयर फॉल और डैंड्रफ कम होने लगेगा. साथ ही आपके बाल भी सॉफ्ट और शाइनी दिखेंगे.

ये भी पढ़ें: स्किन और हेयर केयर के लिए ऐसे करें गुड़ का इस्तेमाल, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

आंवला और एलोवेरा का हेयर मास्क अप्लाई करें
आंवला और एलोवेरा हेयर मास्क विटामिन सी के साथ-साथ एंटी-ऑक्सीडेंट तत्वों से भी भरपूर होता है. इसे बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच आंवले का जूस मिलाकर बालों पर लगाएं और हल्के हाथों से हेयर मसाज करें. अब आधे घंटे बाद बालों में शैंपू कर लें. हफ्ते में 2-3 बार ये मास्क लगाने से बाल लम्बे, घने, मुलायम और चमकदार बन जाएंगे.

प्याज और एलोवेरा का हेयर मास्क इस्तेमाल करें
प्याज और एलोवेरा का हेयर मास्क सल्फर रिच होता है, जिससे हेयर ग्रोथ में तेजी आती है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 4 चम्मच प्याज का रस मिक्स कर लें. अब इसे बालों पर अप्लाई करते हुए 7 मिनट तक मसाज करें और फिर 1 घंटे बाद साफ पानी से बालों को धो लें. बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 1-2 बार ये नुस्खा ट्राई करें.

ये भी पढ़ें: हेयर केयर में ऐसे करें सरसों की खली का इस्तेमाल, बालों पर होंगे ये फायदे

मेथी और एलोवेरा का हेयर मास्क यूज करें
मेथी और एलोवेरा का हेयर मास्क एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. ऐसे में इसे बनाने के लिए मेथी के दानों को रात में भिगो दें. अब सुबह इसे पीसकर पेस्ट तैयार करें और फिर इसमें 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें. अब इस मिक्सचर को बालों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर 1 घंटे बाद हेयर वॉश कर लें. इससे बाल लम्बे और घने नजर आएंगे.

कैस्टर ऑयल और एलोवेरा का हेयर मास्क ट्राई करें
कैस्टर ऑयल और एलोवेरा का हेयर मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच कैस्टर ऑयल और 1 चम्मच मेथी पाउडर मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 1 घंटे बाद साफ पानी से धो लें. हफ्ते में 1-2 बार ये नुस्खा अपनाने से आपको हेयर फॉल, डैंड्रफ, ड्राई हेयर और दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलने लगेगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments