ऐप पर पढ़ें
12 जुलाई से थाईलैंड के बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज होना है। इसके लिए भगवान हनुमान को आधिकारिक शुभकंर बनाया गया है। यह चैम्पियनशिप उपमहाद्वीपीय नियामक ईकाई (कॉन्टिनेंटल गवर्निंग बॉडी) की स्थापना की 50वीं सालगिरह पर आयोजित की जा रही है। एशियाई एथलेटिक्स संघ ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि हनुमान ने राम की सेवा में असाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन किया जिसमें गति, शक्ति, साहस और बुद्धि शामिल है। इसके अलावा उनकी सबसे बड़ी क्षमता उनकी अपार निष्ठा और भक्ति थी।
इसमें कहा गया, ’25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 का लोगो इसमें भाग ले रहे खिलाड़ी, उनका कौशल, टीमवर्क, चपलता, प्रतिबद्धता और खेल भावना को दर्शाता है।’ भारतीय टीम शनिवार की रात दिल्ली और बेंगलुरु से रवाना हुई। पांच दिन चलने वाली इस चैंपियनशिप में भारत की ओर से शॉट पुटर तेजिंदरपाल सिंह तूर और लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
इस चैंपियनशिप में भारत और थाईलैंड के अलावा हांगकांग, चीन, इंडोनेशिया, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, मलेशिया, फिलीपीन्स और सिंगापुर के एथलीट हिस्सा लेंगे। करीब 45 ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में इन देशों के एथलीट हिस्सा लेने उतरेंगे।