Asian Games 2023: एशियन गेम्स के 19वें सीजन का बेहतरीन तरीके से समापन हो गया। चीन की सांस्कृतिक विरासत के जश्न को दर्शाते हुए रंगारंग और तकनीकी रूप से दिल जीतने वाले कार्यक्रम के साथ एशियन गेम्स 2023 की क्लोसिंग सेरेमनी हुई। लगभग 80,000 दर्शकों की क्षमता वाले ‘बिग लोटस’ स्टेडियम में 75 मिनट के कार्यक्रम के दौरान उत्सव जैसा माहौल था। सेरेमनी में रोमांचक पलों को दिखाया गया। पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारतीय ध्वजवाहक थे। एशियन गेम्स 2023 में भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस बार एशियन गेम्स में 45 देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया था।
भारत का ये खिलाड़ी बना ध्वजवाहक
देशों के खिलाड़ियों और अधिकारियों के शामिल होने से पहले सभी देशों के ध्वजवाहक मैदान में पहुंचे। पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारतीय ध्वजवाहक थे। परेड में लगभग 100 भारतीय एथलीट और अधिकारी शामिल थे। ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी अपनी स्पर्धा के समापन पर भारत लौट गए हैं। आयोजकों ने कहा कि 45 देशों के 12,407 एथलीटों ने हांगझोउ में 40 खेलों में भाग लिया। इन खेलों के आयोजन को कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया था। समापन समारोह में 1951 में नई दिल्ली में पहले एशियाई खेलों की मशाल और ध्वज के साथ-साथ ओसीए ध्वज को 2026 सीजन के मेजबान शहर जापान के आइची-नागोया के गवर्नर को सौंप दिया गया।
भारत ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
एशियन गेम्स 2023 भारतीय प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने एशियन गेम्स का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कुल 107 पदक जीते, जिसमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा। पहले नंबर पर चीन रहा। चीन ने 201 स्वर्ण (111 रजत और 71 कांस्य के साथ) ने एशियन गेम्स 2010 में जुटाए गए 199 गोल्ड मेडल के आंकड़े को को पीछे छोड़ दिया। जापान (52 स्वर्ण, 67 रजत, 69 कांस्य) और दक्षिण कोरिया (42 स्वर्ण, 59 रजत, 89 कांस्य) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
एशियाई ओलंपिक एशोसिएशन (IOA) के कार्यवाहक प्रमुख रणधीर सिंह ने चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एशियाई खेलों के 19वें सीजन के समापन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं 19वें हांगझोउ एशियाई खेलों के समापन की घोषणा करता हूं और परंपरा के अनुसार एशिया के युवाओं से ओलंपिक काउंसिल के आदर्शों के अनुरूप 20वें एशियाई खेलों का जश्न मनाने के लिए तीन साल में आइची-नागोया (जापान) में इकट्ठा होने का आह्वान करता हूं। उन्होंने कहा कि पिछले 16 दिनों में हमने इस शानदार शहर में कई शानदार पल साझा किए हैं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
मिचेल स्टार्क ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ मैच में कर दिया ये बड़ा कमाल
डेविड वॉर्नर ने एक-साथ तोड़ा सचिन और डिविलियर्स का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में किया बड़ा कारनामा