ऐप पर पढ़ें
एशियन गेम्स 2023 में भारत की महिला फुटबॉल टीम की भी हार से शुरुआत हुई है। भारतीय महिला फुटबॉल टीम को चीनी ताइपे के हाथों हार का सामना करना पड़ा। चीनी ताइपे ने 2-1 से जीत दर्ज की। भारत की टीम के लिए इस मैच में एकमात्र गोल अंजू तमंग ने किया। भारत को पहले हाफ में बढ़त मिली थी, लेकिन दूसरे हाफ में चीनी ताइपे ने मैच के नतीजे को ही पलट दिया।
इस मुकाबले की बात करें तो भारत के लिए 46वें मिनट में अंजू तमंग ने गोल दागा, जबकि चीनी ताइपे की ओर से 68वें मिनट में लाई लिचिन ने गोल किया और बढ़त को बराबर कर दिया। 83वें मिनट में चीनी ताइपे की टीम ने एक और गोल दागा और बढ़त हासिल कर ली। सु यु सुआन ने गोल किया और टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई, जो आखिर तक बरकरार रही और टीम को जीत मिल गई।
ये भी पढ़ेंः एशियन गेम्स फुटबॉल मैच में भारतीय टीम की जीत, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराया
भारतीय महिला टीम की बात करें तो टीम का एक और ग्रुप फेज का मैच रविवार 24 सितंबर को थाईलैंड के खिलाफ है। ग्रुप बी में अगर टीम ये मैच जीत जाती है तो आगे बढ़ने के चांस हैं। अगर मैच बराबरी पर या फिर टीम हार जाती है तो फिर टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। ऐसे में वेंजोऊ के ओलिंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर भारत के लिए बहुत निर्भर करेगी।