
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
चीन के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स 2023 से भारत की मेंस फुटबॉल टीम भी बाहर हो गई है। इससे पहले वुमेंस टीम भी बाहर हो गई थी। भारत की पुरुष फुटबॉल टीम ने राउंड 16 का मुकाबला खेला, लेकिन महिला टीम लीग फेज में ही अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। मेंस टीम को राउंड 16 के मैच में सऊदी अरब ने 2-0 से बुरी तरह हराया है।
इस मैच की बात करें तो हाफ टाइम तक स्कोरलाइन 0-0 थी, लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत सऊदी अरब की टीम ने दमदार अंदाज में की और जल्द ही पहला गोल मोहम्मद खलील मारन ने दागा। 51वें मिनट में हुए इस गोल से भारतीय टीम अभी संभल नहीं पाई थी कि अल नेसर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ खेल चुके मारन ने 57वें मिनट में भी एक गोल कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम की फाइनल, ये खिलाड़ी हुए अंदर-बाहर
भारतीय टीम मैच के 60वें मिनट तक बुरी तरह पिछड़ गई। टीम इंडिया को कुछ मौके मिले, लेकिन राउंड 16 के इस मैच में भारत का खाता नहीं खुल सका। यहां तक कि आखिरी के कुछ मिनटों में टीम के कप्तान सुनील छेत्री भी मैदान से बाहर हो गए और उनकी जगह आए खिलाड़ी ने भी कुछ नहीं किया। भारतीय फुटबॉल टीम के लिए ये साल अच्छा रहा, लेकिन टीम यहां हार गई।
[ad_2]
Source link