Home Sports एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, जापान को सेमीफाइनल में बुरी तरह रौंदा

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, जापान को सेमीफाइनल में बुरी तरह रौंदा

0
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, जापान को सेमीफाइनल में बुरी तरह रौंदा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान भारत और जापान के बीच शुक्रवार की रात को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला गया। करीब 8 हजार दर्शकों के बीच भारतीय टीम ने जापान की टीम को बुरी तरह से हराया। इस नॉकआउट मैच में भारत ने 5-0 से जीत हासिल की और खिताबी दावेदारी पेश की। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही। हालांकि, लीग फेज में एक मैच ड्रॉ रहा था। ये मैच जापान के ही खिलाफ था, लेकिन सेमीफाइनल में भारत ने एकतरफा जीत हासिल की। अब देखना ये है कि क्या हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम खिताब जीतती है या नहीं। 

मुकाबले की बात करें तो भारत के लिए दूसरे क्वॉर्टर में भारत ने पहला गोल दागा। 19वें मिनट में हार्दिक और सुमित ने मिलकर गेंद को आगे भेजा और हार्दिक ने आकाशदीप को दिया और फिर उन्होंने उसे नेट में भेजा। इस तरह भारत 1-0 से आगे निकला। चंद मिनटों के बाद भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत ने गोल कर दिखाया और भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। ये सब 23वें मिनट में हुआ। जल्द ही मनप्रीत सिंह ने गोल किया और भारत को हाफ टाइम तक 3-0 से आगे कर दिया। भारतीय टीम पूरे दमखम के साथ उतरी और टीम को दर्शकों से भी भरपूर समर्थन मिला।

खबर अपडेट की जा रही है…

[ad_2]

Source link