Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeSportsएशिया कप से पहले कोविड ने बढ़ाई टेंशन, इस टीम के दो...

एशिया कप से पहले कोविड ने बढ़ाई टेंशन, इस टीम के दो खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव!


Image Source : GETTY
श्रीलंका के कुसल परेरा (दाएं) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ

एशिया कप के 16वें संस्करण की शुरुआत 30 अगस्त 2023 से होने जा रही है। इसका पहला मुकाबला मुल्तान में मेजबान पाकिस्तान और पहली बार टूर्नामेंट में उतरने वाली नेपाल के बीच होगा। इस टूर्नामेंट के चार मुकाबले जिसमें भारत नहीं है वो मेजबान पाकिस्तान अपने घर में होस्ट कर रहा है। वहीं अन्य मुकाबले श्रीलंका में होंगे। इस इवेंट के लिए 6 बार एशिया कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम ने अभी तक अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। वहीं उसके खेमे में जहां पहले इंजरी से टेंशन बढ़ गई थी। अब कोविड की भी एंट्री की खबरें सामने आने लगी हैं।

यह दो खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप 2023 से पहले श्रीलंका के वो दो खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं जिनका आगामी एशिया कप के लिए स्क्वॉड में चयन हो सकता था। 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका ने अपना स्क्वॉड घोषित नहीं किया है। अब रिपोर्ट से पता चला है कि अविष्का फर्नांडो और सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों को अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है। ऐसा तब हुआ है जब कभी भी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड एशिया कप के लिए स्क्वॉड जारी कर सकता है। 

LPL से हुए दोनों संक्रमित!

रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया कि, यह दोनों खिलाड़ी 20 अगस्त तक चले लंका प्रीमियर लीग में शामिल थे। इस टूर्नामेंट के आखिरी चरण में दोनों के संक्रमित होने की आशंका जताई गई। कहा गया कि, अविष्का और कुसल परेरा दोनों को एशिया कप स्क्वॉड में लेने की तैयारी थी। लेकिन अब उनकी मौजूदगी इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कोविड-19 से रिकवर होते हैं या नहीं। टेस्ट से पहले दोनों खिलाड़ियों में इसके लक्षण नजर आ रहे थे। 

श्रीलंका के लिए यह डबल झटका रहा। जहां इससे पहले उनके दो बड़े खिलाड़ी दुश्मंथा चमीरा और वानिंदु हसरंगा के चोटिल होने की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार चमीरा कंधे की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहे सकते हैं। वहीं स्टार गेंदबाज हसरंगा जांघ में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती दो-तीन मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है, जिसका इंतजार है। श्रीलंका अपना पहला मैच 31 अगस्त को पल्लेकेल में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। अभी 6 में से चार टीमें स्क्वॉड घोषित कर चुकी हैं। बस अफगानिस्तान और श्रीलंका ने अभी अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments