Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeSportsएशिया कप 2023 से पहले LPL में इस खिलाड़ी का तहलका

एशिया कप 2023 से पहले LPL में इस खिलाड़ी का तहलका


Image Source : TWITTER
Wanindu Hasaranga

LPL 2023 : एशिया कप 2023 अब करीब आ रहा है। एसीसी की ओर से इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहला मैच 30 सितंबर को मुल्‍तान में पाकिस्‍तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस बार के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्‍तान को मिली थी, लेकिन जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ साफ कह दिया कि टीम इंडिया सुरक्षा कारणों से पाकिस्‍तान नहीं जा सकती, इसके बाद पीसीबी की ओर से ही एक हाइब्रिड मॉडल पेश किया, जिसमें कहा गया कि कुछ मैच पाकिस्‍तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में आयोजित कराए जाएंगे, जिसे एसीसी ने स्‍वीकार कर लिया। हालांकि वर्ल्‍ड कप का शेड्यूल जारी होने में काफी वक्‍त लगा, लेकिन अब सारी चीजें तय हो गई हैं। इस बीच श्रीलंका में एशिया कप से पहले लंका प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई देशों के खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस बीच श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने कहर सा बरपा दिया है। वे इस वक्‍त अपनी टीम बी लव कैंडी की टीम से खेल रहे हैं। लगातार दो मैचों में उन्‍होंने न केवल गेंद से बल्कि बल्‍ले से भी गदर मचा दिया है। 

वानिंदु हसरंगा ने खेली धमाकेदार पारी 

बी लव कैंडी की टीम का आज एलपीएल में गॉल टाइटंस से खेला जा रहा है। इसमें जब वानिंदु हसरंगा नंबर पांच नंबर पर बल्‍लेबाजी करने के लिए उतरे तो आते ही आक्रामक अंदाज में बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने वकेल 18 गेंद पर अपने 50 रन पूरे कर लिए। इसके बाद भी खेलते रहे। आउट होने से पहले वे 27 गेंद पर 64 रन बना चुके थे। उन्‍होंने नौ चौके और दो छक्‍के लगाए। उनका स्‍ट्राइक रेट 237.04 का रहा। ये इस साल के लंका प्रीमियर लीग में सबसे तेज अर्धशतक है। वे अपनी टीम की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे। बाकी कोई खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। उनके बाद सबसे ज्‍यादा रन फखर जमां ने बनाए, जिनके बल्‍ले से 35 गेंद पर 45 रन आए। यही कारण रहा कि टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के  नुकसान पर 203 रन बना दिए। 

लगातार दो मैचों में हसरंगा ने किया कमाल 
इतना ही नहीं, इससे पहले जब पिछले मैच में वे मैच खेलने के लिए उतरे तो 21 गेंद पर 50 रन बना दिए थे और इसी मैच में उन्‍होंने नौ रन देकर तीन बल्‍लेबाजों को आउट कर दिया था। साथ ही दो शानदार कैच भी लपके थे। वानिंदु हसरंगा के इस तरह के प्रदर्शन के बाद जहां उनकी बी लव कैंडी तो खुश होगी ही, साथ ही श्रीलंका की टीम भी काफी खुश होगी, क्‍योंकि अब से कुछ ही दिन बाद एशिया कप होगा और श्रीलंकाई टीम अपने ज्‍यादा से ज्‍यादा मैच अपने देश में ही खेलेगी। एशिया कप से ठीक पहले वानिंदु हसरंगा का इस तरह के फार्म में आना बाकी टीमों के लिए एक तरह से खतरे की घंटी है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ODI World Cup 2023 : टीम इंडिया के 19 प्‍लेयर्स की लिस्‍ट तैयार, इनमें से चुने जाएंगे 15 फाइनल खिलाड़ी!

ICC ODI World Cup 2023 : अब कब तक किया जा सकेगा टीम का ऐलान, जानिए ताजा अपडेट

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments