
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
जूनियर फील्ड इंजीनियर और जूनियर फील्ड ऑफिसर के पदों पर एसजेवीएन लिमिटेड ने भर्तियां निकाली हैं। 155 पदों के लिए एसजेवीएन लिमिटेड ने आवेदन मांगे हैं। वहीं, अप्लाई करने का प्रोसेस 18 सितंबर से शुरू हो जाएगा। वहीं, इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम डेट 9 अक्टूबर, 2023 तय की गयी है। इच्छुक कैंडिडेट्स एसजेवीएन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट sjvn.nic.in के जरिए ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी केटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। वहीं, सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹300 का आवेदन शुल्क तय किया गया है।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन की प्रक्रिया केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पर आधारित होगी। जिन कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जा सकता है। एसजेवीएन की ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवार पंजीकृत ईमेल आईडी के जरिए अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।
सीबीटी परीक्षा दो भागों में होगी। पहले भाग में 70 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और भाग II में जनरल एप्टीट्यूड पर 30 बहुविकल्पीय प्रश्न आ सकते हैं। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में न्यूनतम योग्यता अंक एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 40% और अन्य के लिए 50% तय की गयी है।
अप्लाई कैसे करें?
ऑफिशियल वेबसाइट sjvn.nic.in पर जाएं
होमपेज पर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें
अपना आवेदन पत्र भरें
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
अब फॉर्म सबमिट कर दें
प्रिंट आउट निकाल लें
अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट sjvn.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link