नोटिफिकेशन के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा। वहीं, मेंस एग्जाम दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित में होगा और रिजल्ट फरवरी के आखिरी तारीख जारी किया जाएगा।
भर्ती डिटेल्स
सामान्य वर्ग: 810 पद
ईडब्ल्यूएस: 205 पद
ओबीसी: 540 पद
अनुसूचित जाति: 305 पद
अनुसूचित जनजाति: 150 पद
कुल पद: 2000
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 को आधार मानकर की जाएगी। वहीं, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है।
SBI भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– इसके बाद लॉग इन आईडी और यूजर आईडी दर्ज करके लॉग इन करें।
– एसबीआई पीओ 2023 का फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।