Monday, February 24, 2025
Google search engine
HomeNational'ऐसा जवाब देंगे की याद रहेगा', जम्‍मू-कश्‍मीर में होने वाले G-20 समिट...

‘ऐसा जवाब देंगे की याद रहेगा’, जम्‍मू-कश्‍मीर में होने वाले G-20 समिट पर आगबबूला हुए बिलावल भुट्टो


नई दिल्ली. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) परिषद की बैठक में शामिल होने पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) भारत पहुंचे. अपने भारत दौरे से दूसरे दिन बिलावल भुट्टो भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले. इस दौरान पाक विदेश मंत्री ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने जम्‍मू-कश्‍मीर में होने वाले G-20 शिखर सम्‍मेलन को लेकर भी बड़ा बयान दिया. इतना ही नहीं जी-20 बैठक को लेकर बिलावल ने भारत को चेतावनी भी दी है.

श्रीनगर में होने वाले G-20 की बैठक पर बिलावल भुट्टो ने कहा, ‘दुनिया के किसी इवेंट का श्रीनगर में आयोजन भारत की अकड़ (Arrogance) को दिखाता है. वक्त पर ऐसा जवाब देंगे की उनको याद रहेगा.’

विदेश मंत्री जयशंकर के ‘नमस्ते’ पर बिलावल का बयान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ की है. विदेश मंत्री जयशंकर के ‘नमस्ते’ पर बिलावल ने कहा, ‘हमारे यहां भी सिंध में इसी तरह से सलाम किया जाता है. भारत के विदेश मंत्री सबसे एक ही तरीके से मिले. विदेश मंत्री जयशंकर का SCO अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी पर खरे उतरे. उन्होंने किसी भी मौके पर मुझे ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों का इस बैठक पर कोई असर हो. वहीं भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पर बिलावल भुट्टो ने कहा कि स्पोर्ट्स को राजनीति और विदेश नीति से दूर रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: जब 11 साल बड़ी हिना रब्बानी के साथ रंगे हाथों पकड़े गए PAK विदेश मंत्री बिलावल, जानें फिर क्या हुआ…

विदेश मंत्री ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा
वहीं विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को हर तरीके से रोका जाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि तमाम वादों के बावजूद आतंकवाद का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद  का कोई औचित्य नहीं हो सकता है. सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों को रोका जाना चाहिए. आतंकवाद का मुकाबला करना एससीओ के मूल लक्ष्यों में से एक है. भारत ने एससीओ की विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा कि आतंकवाद से कड़ाई के साथ निपटने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी, चीन के विदेश मंत्री छिन कांग और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की मौजूदगी में जयशंकर ने कहा कि एससीओ सीमा पार आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए सहमत है.

Tags: G20 Summit, India pakistan, India Pakistan Relations



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments