[ad_1]
हरियाणा के टोहाना में अज्ञात चोर ने नवविवाहिता के गहने और नगदी चुरा ली. सीसीटीवी कैमरे में दीवार फांदकर चोर अंदर जाता दिखा और दंपति चौबारे पर सोया था. कमरे का दरवाजा खुला रहा. परिवार को इस चोरी की जानकारी सुबह लगी जब लड़के की मां ने पर्स आंगन में पड़ा देखा.
टोहाना के राज नगर में एक चोर नवविवाहिता के पर से गहने व नगदी लेकर फरार हो गया. सुबह विवाहिता के सास ने आंगन में पड़ा खाली पर्स देखा, तो उसने अपने बेटे को आवाज लगाई आवाज सुनकर दंपति ने नीचे आकर पर्स संभाला, तो उसमें रखे गहने और नगदी गायब थी. चोरी की घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें एक शख्स गली में घूमता व दीवार फांदता नजर आ रहा है. पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.
राजनगर निवासी अमनदीप ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी शादी हुई थी 1 दिन पहले वह अपनी पत्नी को ससुराल से लेकर अपने घर आया है. करीब 10 बजे वह खाना खाकर घर के ऊपर बने चौबारे में सोने के लिए चले गए. गर्मी के चलते उन्होंने कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. रात 12 बजे दिल्ली से आने वाली ट्रेन से उसके मामा और चाचा घर पहुंचे थे. उनके इंतजार में परिवार जाग रहा था. उसके बाद वह भी सो गए, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि चोर 12 बजे के बाद दीवार फांद कर घर में घुसता है और घर के ऊपर बने कमरे से मेरी पत्नी का पर्स उठाकर ले जाता है. उसमें से सोने का मंगलसूत्र कानों में डालने वाले टॉप्स वह पर्स में रखी 5 हजार रुपए की नगदी निकाल कर खाली पर्स आंगन में फेंककर चला जाता है.
आपके शहर से (फतेहाबाद)
सुबह पशुओं को चारा डालने के लिए जब उसके पिता उठता है, तो उसने देखा कि आंगन में खाली पर्स पड़ा हुआ था. उसने हमें जगाया तो चोरी के बारे में पता चला. बाद में आसपास गली में लगे कैमरा को चेक किया गया तो रात्रि 12 बजकर 55 मिनट एक अज्ञात शख्स दीवार फांदकर घर के अंदर घुसता है. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद 1 बजकर 5 मिनट में घर से बाहर निकल जाता है. रात होने के कारण सीसीटीवी कैमरों में चोर का हुलिया साफ नहीं दिखाई दे रहा है. पुलिस आसपास लगे कैमरों को खंगालने का प्रयास कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 14:37 IST
[ad_2]
Source link









