हाइलाइट्स
डूंगरपुर के चौरसिया थाना इलाके की घटना
ऑटो ड्राइवर ने पीड़िता से स्कूल में किया था रेप
पीड़िता और उसके परिजन लोकलाज के भय से बैठे रहे चुप
डूंगरपुर. राजस्थान के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना इलाके में रेप पीड़िता एक नाबालिग लड़की ने जिला अस्पताल में बच्चे को जन्म (Minor girl becomes mother) दिया है. बिन ब्याही नाबालिग लड़की द्वारा बच्चे को जन्म देने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और अस्पताल पहुंची. पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की तो यह रेप का मामला (Rape Case) निकला. इस पर चौरासी थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर एक ऑटो चालक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है. रेप की यह घटना मई 2022 को हुई थी. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है.
चौरासी थाने के थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की इलाके की 15 साल की लड़की ने जिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है. पीड़िता पहले लोकलाज के डर से चुप रही. लेकिन पुलिस को जब बिन ब्याही नाबालिग लड़की के मां बनने की सूचना मिली तो वह अस्पताल पहुंची. वहां प्रसूता ने ऑटो चालक धनराज के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दी है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
5 मई 2022 की रात को हुई थी वारदात
रिपोर्ट में नाबालिग ने बताया है कि होली के आसपास वह घर से गेंजी गई थी. वहां से ऑटो में बैठकर सीमलवाड़ा कपड़े खरीदने गई थी. इस दौरान ऑटो चालक ने उसे जबरदस्ती अपना मोबाइल नंबर दे दिया था. इसके बाद नाबालिग ने उस नंबर पर ऑटो चालक झोथरी निवासी धनराज से पहली बार बात की थी. इसके बाद कई दिनों तक उनके बीच मोबाइल पर बात होती रही. 5 मई 2022 की रात को धनराज का उसके मोबाइल पर कॉल आया.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
रात को स्कूल में ले जाकर किया था रेप
मोबाइल पर धनराज ने लड़की से कहा की वह उससे मिलना चाहता है. नाबालिग ने उससे मिलने से मना कर दिया. लेकिन वह नहीं माना और रात को अपनी बाइक लेकर उसके गांव आ गया. उसने उसे मिलने आने पर जोर दिया. धनराज के बुलाने पर नाबालिग उससे मिलने चली गई. धनराज उसे अपनी बाइक पर बैठाकर झोथरी महात्मा गांधी स्कूल में ले गया. वहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और वापस उसके घर छोड़कर चला गया.
7 दिसंबर को नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया
रेप की इस घटना के बाद नाबालिग गर्भवती हो गई. इस पर नाबालिग ने धनराज को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इस बीच नाबालिग उसके परिजन लोकजाल के कारण चुप रहे. 7 दिसंबर को नाबालिग ने डूंगरपुर जिला अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया. वहीं मामले की सूचना मिलने पर चौरासी थाना पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. नाबालिग पीड़िाता की रिपोर्ट पर धनराज एक खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है लेकिन अभी तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Dungarpur news, Rajasthan news, Rape Case
FIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 15:55 IST