[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
यूपी के गोंडा में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फोर्ब्सगंज इलाके में एक टीचर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। टीचर को गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया। जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया टीचर ऑनलाइन क्लास ले रहा था। इससे पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने रिकॉर्डिंग के आधार पर ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि हत्या करने वाले एक युवक की टीचर की बहन से दोस्ती थी। टीचर दोनों की बातचीत का विरोध करता था।
पुलिस के अनुसार जिस समय हमला किया गया टीचर झूम एप पर ऑनलाइन क्लास ले रहा था। उसका मोबाइल घटना के बाद तक मोबाइल में सबकुछ रिकार्ड होता रहा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के भसमा गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव (32) गोंडा जिले के जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे।
वह शहर के सिविल लाइन इलाके के फोरबिसगंज मोहल्ले में किराए के मकान में छोटी बहन स्वाती यादव के साथ रहते थे। स्वाती यादव भी जिले के परसपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय धर्म नगर में सहायक अध्यापक है।
उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम दो युवक उसके कमरे पर उस समय आए, जब वह जूम ऐप के माध्यम से कुछ बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग दे रहा था। युवकों ने कुछ देर तक बातचीत करने के बाद शिक्षक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मोबाइल आनलाइन मोड में ही जमीन पर गिर गई और पूरी घटना उसमें रिकार्ड हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने तकनीकी सहयोग लेकर ऑनलाइन वीडियो फुटेज प्राप्त किया। वीडियो के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों संदीप यादव और जवाहिर मिश्रा उर्फ जग्गा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूट के 2300 रुपए नगद और निशानदेही से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीचर कृष्ण कुमार की बहन से संदीप का मिलना जुलना था। इसका टीचर विरोध करता था। इस पर संदीप ने टीचर की हत्या का प्लान बनाया और अपने दोस्त जग्गा की मदद से वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link