ऐप पर पढ़ें
यूजर्स के लिए साइबर क्राइम बड़ा खतरा बन गया है। आए दिन हमें ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सुनने में आते हैं। ऐसे में यूजर्स की सुरक्षा के लिए अब सरकार को आगे आना पड़ा है। ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम्स से यूजर्स को बचाने के लिए सरकार ने Ministry of Electronics and Information Technology में एक सिक्योरिटी एजेंसी को सेटअप किया है। इस एजेंसी का नाम Cyber Swachhta Kendra है। यह एक बॉटनेट क्लीनिंग और मैलवेयर एनालिसिस सेंटर है। यह यूजर्स को कंप्यूटर और मोबाइल फोन्स से मैलवेयर हटाने के लिए फ्री टूल्स ऑफर करता है।
टेक्स्ट मेसेज से दी जा रही जानकारी
इंडियन यूजर्स को इस टूल के बारे में बताने के लिए सरकार की तरफ से एक टेक्स्ट मेसेज भेजा जा रहा है। इस टेक्स्ट मेसेज में साइबर सेफ रहने और अपने डिवाइस को बॉटनेट इंफेक्शन और मैलवेयर से बचाने के लिए csk.gov.in से Free Bot Removal Tool डाउनलोड करने की बात कही गई है।
इन टूल से हटेगा मैलवेयर
कंप्यूटर से मैलवेयर हटाने के लिए साइबर स्वच्छता केंद्र की वेबसाइट पर eScan Antivirus, K7 Security और Quick Heal टूल दिए गए हैं। वहीं, ऐंड्रॉयड डिवाइस से मैलवेयर हटाने के लिए MeitY और C-Dac हैदराबाद का M-Kavach 2 टूल मौजूद है। इसके अलावा ऐंड्रॉयड से मैलवेयर हटाने के लिए यहां eScan CERT-In Bot Removal भी दिया गया है।
काम के कई और टूल
इस वेबसाइट पर काम के कई दूसरे टूल भी दिए गए हैं। इनमें USB Pratirodh, AppSamvid और Browser JS Guard शामिल हैं। USB Pratirodh एक डेस्कटॉप सिक्योरिटी सल्यूशन है। यह रिमूवेबल स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइवस एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव, सेल फोन्स और दूसरे सपोर्टेड यूएसबी मास स्टोरेज डिवाइस को कंट्रोल करता है।
वनप्लस के 5G फोन पर एक बार फिर बंपर डिस्काउंट, मौका जाने पर होगा अफसोस
AppSamvid की बात करें तो यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डेस्कटॉप बेस्ड ऐप्लिकेशन वाइटलिस्टिंग सल्यूशन है। Browser JS Guard एक ब्राउजर एक्सटेंशन टूल है। यह Heuristics पर बेस्ड खतरनाक HTML और Javascript अटैक्स को रोकता है। यह यूजर को गलत और मलीशियस वेबपेज को विजिट करने पर अलर्ट करता है।
(Photo: omanobserver)