Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetऑनलाइन स्कैम या साइबर क्राइम का हो गए शिकार? यह है घर...

ऑनलाइन स्कैम या साइबर क्राइम का हो गए शिकार? यह है घर बैठे रिपोर्ट करने का तरीका


ऐप पर पढ़ें

डिजिटल दुनिया में भुगतान से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में फॉर्म भरने और ढेरों सेवाएं इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है, इसके अलावा स्मार्टफोन्स के साथ यूजर्स सुबह से शाम तक इंटरनेट से जुड़े रहते हैं। हालांकि इंटरनेट सेवाओं से जुड़ी जागरूकता की कमी के चलते रोजाना ढेरों यूजर्स अलग-अलग तरह के ऑनलाइन स्कैम्स और साइबर अपराधों के शिकार होते हैं। अगर किसी वजह से आपके साथ ऐसा हो जाएगा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है और आप घर बैठे स्कैम या क्राइम को रिपोर्ट कर सकते हैं। 

स्कैमर्स तरह-तरह की तरकीबें आजमाते हुए कभी लालच देकर तो कभी डराकर इंटरनेट यूजर्स को स्कैम का शिकार बनाते हैं। इन दिनों पार्ट-टाइम जॉब देने के नाम पर और यूट्यूब वीडियोज लाइक करने के बदले पैसे देने की बात कहते हुए तेजी से स्कैम्स हो रहे हैं। किसी तरह का साइबर क्राइम होने या फिर ऑनलाइन स्कैम होने की स्थिति में घबराने के बजाय 24 घंटे के अंदर इसे पुलिस में रिपोर्ट करना चाहिए। आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाकर भी इसे रिपोर्ट कर सकते हैं। 

ना हैकिंग का खतरा.. ना वायरस का डर, आपके फोन को सुरक्षित रखेंगे ये ऐप्स

क्या है नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल?

सरकार की ओर से ऑनलाइन स्कैम और साइबर क्राइम को रिपोर्ट करने का आसान विकल्प देने के लिए यह पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर जाकर इंटरनेट यूजर्स हर तरह का साइबर क्राइम रिपोर्ट कर सकते हैं। बच्चों और महिलाओं के खिलाफ होने वाले साइबर क्राइम्स भी यहां रिपोर्ट किए जा सकते हैं। यह पोर्टल 24 घंटे सातों दिन काम करता है और इसके लिए डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर (1930) भी उपलब्ध है। 

ये स्टेप्स फॉलो करते हुए फाइल कर पाएंगे रिपोर्ट

– सबसे पहले वेब ब्राउजर ओपेन करने के बाद आपको https://cybercrime.gov.in वेबपेज पर जाना होगा।

– यहां होम पेज पर आपको ‘File a complaint’ विकल्प दिख जाएगा। 

– अगले पेज पर आपको कुछ निर्देश दिखाए जाएंगे और आपको ‘Report other cybercrime’ पर क्लिक करना होगा। 

– यहां ‘Citizen Login’ विकल्प का चुनाव करने के बाद आपको नाम, ईमेल ID और फोन नंबर जैसी जानकारी एंटर करनी होगी। 

– रजिस्टर्स फोन नंबर पर आने वाला OTP एंटर करने के बाद आपको captcha भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। 

– अगले पेज पर उस स्कैम या साइबर क्राइम की जानकारी देनी होगी, जिसका आप शिकार हुए हैं। पूरी जानकारी विस्तार से लिखने के बाद इसे रिव्यू करने का विकल्प मिलेगा। 

– आखिर में सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको उस स्कैम या साइबर क्राइम से जुड़ी फाइल्स अपलोड करनी होंगी।

गलती से डिलीट हुए ऐप्स तो ना हों परेशान, फौरन ऐसे हो जाएंगे रीस्टोर

कंप्लेंट फाइल होने के बाद एक कन्फर्मेशन मेसेज मिल जाएगा और कंप्लेंट ID भी ईमेल पर भेजी जाएगी। बाद में इस ID के जरिए कंप्लेंट स्टेटस चेक किया जा सकेगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments