
[ad_1]
Last Updated:
Bharat-Pakistan Ceasefire News: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान इस तरह डरा हुआ है कि अब उसने गलती से सीमा पार करने वाले बीएसएफ जवान पीके साहू को वापस लौटा दिया है. भारतीय जवान को 20 दिन के बाद लौटाया गया है.

पाकिस्तान ने BSF जवान पीके साहू को वापस लौटा दिया है. वह अटारी बॉर्डर के जरिये देश में लौटे.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान ने बीएसफ जवान पीके साहू को 20 दिन के बाद छोड़ा
- बीएसफ जवान साहू 23 अप्रैल को गलती से बॉर्डर क्रॉस कर गए थे
- भारत-पाकिस्तान में सीजफायर होने के बाद यह कदम उठाया गया
नई दिल्ली. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान थर-थर कांप रहा है. इसी का नतीजा है कि पड़ोसी देश ने गलती से बॉर्डर क्रॉस करने वाले BSF जवान पीके साहू का वापस लौटा दिया है. आसिम मुनीर की सेना ने बीएसएफ जवान पीके साहू को 20 दिन के बाद वापस लौटाया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब दोनों देशों के डीजीएमओ बॉर्डर पर डी-एस्कलेशन के तौर-तरीकों पर बातचीत कर रहे हैं. दोनों तरफ की सेनाओं की ओर से प्लान साझा करने की बात भी सामने आई है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी है. आतंकी शिविरों को नेस्तनाबूद करने के साथ ही पाकिस्तान के 11 एयरबेस को भी तबाह कर दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया.
जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल के जवान पीके साहू पाकिस्तान से भारत लौट चुके हैं. पीके साहू अटारी बॉर्डर के जरिये भारत वापस आए हैं. वे पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. पाकिस्तान ने बीएसएफ के जवान पीके साहू को 20 दिन के बाद रिहा किया है. बता दें कि दोनों देशों के बीच तनाव के बाद अब युद्ध विराम भी हो गया है, जिसके बाद BSF जवान को छोड़ा गया है. पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के अगले दिन 23 अप्रैल को फिरोजपुर बॉर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ जवान पीके साहू को हिरासत में लिया था. पीके साहू को रिहा करवाने के लिए बीएसएफ अधिकारियों की तरफ से कई बार पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की गई थी.
बीएसएफ जवान की पत्नी का पहला रिएक्शन
पाकिस्तान के कब्जे से छूटे बीएसएफ के जवान पीके साहू की पत्नी रजनी साहू का पहला रिएक्शन सामने आया है. वह पति से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचेंगी. पीके साहू की पत्नी रजनी ने कहा, ‘बीएसएफ ने हमें इसके बारे में (पीके साहू की रिहाई) जानकारी दी है. उन्होंने हमें कुछ समय बाद उन्हें (साहू) दिखाने की बात कही है. वह 20 से ज्यादा दिनों तक पाकिस्तान में रहे, ऐसे में आप समझ सकते हैं कि मेरे मन में क्या चल रहा होगा. मैं खुश हूं कि अब वह वापस लौट आए हैं. मैं उन्हें लाने के लिए दिल्ली जाउंगी. मैं उन्हें देखने के लिए बेताब हूं. मैं अभी भी उनके लिए लड़ रही हूं.’
पाक रेंजर को छोड़ा
पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी थी. भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 टेरर कैंप को निशाना बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को टारगेट किया था. भारत ने जवाबी पलटवार करते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेस को टारगेट कर उन्हें व्यापक नुकसान पहुंचाया. इस तरह दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता गया. ऐसे में बीएसएफ जवान पीके साहू की रिहाई का मामला अटक गया था. दूसरी तरफ, भारत ने भी पाकिस्तानी रेंजर के एक जवान को हिरासत में ले लिया था. पिछले दिनों सीजफायर पर सहमति बनने के बाद पहले पाकिस्तान ने भारतीय जवान को छोड़ा. उसके बाद भारत ने भी पाकिस्तानी रेंजर के जवान को वापस लौटा दिया.

बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
[ad_2]
Source link