Home Life Style ऑफिस से लेकर वेडिंग तक, हर अवसर पर पहनें ये 5 खूबसूरत शिफॉन साड़ियां, देंगी एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक

ऑफिस से लेकर वेडिंग तक, हर अवसर पर पहनें ये 5 खूबसूरत शिफॉन साड़ियां, देंगी एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक

0
ऑफिस से लेकर वेडिंग तक, हर अवसर पर पहनें ये 5 खूबसूरत शिफॉन साड़ियां,  देंगी एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक

[ad_1]

Best chiffon sarees for summer: गर्मियों में फैशन और कंफर्ट का सही कॉम्बिनेशन चाहिए तो शिफॉन साड़ियां बेस्ट चॉइस हैं. ये बेहद हल्की, सांस लेने योग्य और स्टाइलिश होती हैं, जो आपको देती हैं एक एलिगेंट और फ्रेश लुक. चाहे ऑफिस हो, कैजुअल आउटिंग या फेस्टिव इवेंट, शिफॉन साड़ियां हर मौके पर फिट बैठती हैं. अगर आप भी अपनी वॉर्डरोब में कुछ ट्रेंडी और कम्फर्टेबल जोड़ना चाहती हैं, तो इन टॉप 5 ब्रीज़ी और ब्यूटीफुल शिफॉन साड़ियों को ज़रूर शामिल करें– गर्मियों के लिए एक परफेक्ट स्टाइल अपडेट!

बेस्‍ट सिफॉन साड़ी जो हर लड़की के पास होनी चाहिए-

शिमर सीक्विन शिफॉन साड़ी –
अगर आप पार्टी लुक के लिए कुछ गॉर्जियस और ग्लैमरस ढूंढ रही हैं, तो शिमर सीक्विन वाली शिफॉन साड़ी परफेक्ट चॉइस है. इसकी चमकदार कढ़ाई हर रोशनी में खिलकर सामने आती है और आपको स्टाइलिश अपील देती है.
स्टाइलिंग टिप: डायमंड स्टड्स, हाई हील्स और एक बोल्ड लिपशेड के साथ पेयर करें. स्लीक पोनीटेल इसके मॉडर्न लुक को बढ़ाएगा.

अखिलम प्योर शिफॉन एंबेलिश्ड साड़ी –
त्योहारों के लिए ये साड़ी खास है. यह साड़ी हल्के गोटा या ज़री वर्क के साथ आती है, जो इसे बेहद ग्रेसफुल बनाता है. शादी, रिसेप्शन या किसी धार्मिक पर्व पर यह साड़ी आपको पारंपरिक लेकिन एलिगेंट लुक देती है.

स्टाइलिंग टिप: वेलवेट या कढ़ाई वाले ब्लाउज़ के साथ पहनें. झुमके और चूड़ियों से लुक को कंप्लीट करें. साइड ब्रेडेड हेयरस्टाइल भी अच्छा ऑप्शन है.

मल्टीह्यू एंबेलिश्ड शिफॉन साड़ी –
अगर आपको कलरफुल चार्म चाहिए और अगर आप थोड़ी एक्सपेरिमेंटल हैं और समर फंक्शन में ब्राइट दिखना चाहती हैं तो यह रंग-बिरंगी साड़ी आपकी स्टाइल स्टेटमेंट को नया मोड़ देगी.

स्टाइलिंग टिप: कलरफुल स्टोन ज्वेलरी, मेटालिक सैंडल और ड्यूई मेकअप से इसे और निखारें. यह साड़ी संगीत या फैमिली गेट-टुगेदर के लिए शानदार है.

सिरोस्की वर्क मॉस शिफॉन साड़ी –
अगर आप ग्लैमर का सॉफ्ट टच भी साड़ी में चाहती हैं तो इस साड़ी को चुनें. इसमें सिरोस्की वर्क का सुंदर समावेश होता है जो इसे सॉफ्ट ग्लैमर लुक देता है. यह ऑफिस पार्टी से लेकर एंगेजमेंट तक हर इवेंट में पहनने लायक है.
स्टाइलिंग टिप: क्रिस्टल ज्वेलरी, स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ पेयर करें. एक सिंपल क्लच इसे एलीगेंट टच देगा.

इसे भी पढ़ें- साड़ी नहीं, ट्रेंड में आया बनारसी लहंगा! इन 5 बॉलीवुड हसीनाओं से लें डिजाइन आ‍इडिया, ट्रेडिशनल फैब्रिक को मिलेगा नया लुक

सॉलिड कलर मिनिमल शिफॉन साड़ी
कभी-कभी सादगी ही सबसे बड़ा फैशन स्टेटमेंट होती है. अगर आप डेली वियर के लिए शिफॉन साड़ी ढूंढ रही हैं तो यह बेस्‍ट है. सॉलिड कलर में आने वाली यह साड़ी ऑफिस, डे मीटिंग्स या कैजुअल आउटिंग के लिए भी परफेक्‍ट है.

स्टाइलिंग टिप: पर्ल इयररिंग्स, ओपन हेयर और लाइट मेकअप के साथ यह लुक बेहद आकर्षक लगता है. लो फ्लैट्स या कोल्हापुरी चप्पल इसके साथ खूब फबती हैं.

गर्मी के मौसम में जहां स्टाइल और कंफर्ट के बीच तालमेल बिठाना चुनौती बन जाता है, वहीं शिफॉन साड़ियां आपको एक एलिगेंट और ब्रीज़ी लुक देती हैं. ये शिफॉन साड़ियां ना सिर्फ आपकी फैशन जरूरतों को पूरा करेंगी बल्कि आपको हर मौके पर खास और आत्मविश्वासी भी महसूस कराएंगी. अब देर किस बात की? इन स्टाइलिश और आरामदायक साड़ियों को अपने समर वार्डरोब में शामिल कीजिए और हर मौसम में छाई रहिए.

[ad_2]

Source link