Home Life Style ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें

ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें

0
ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें

[ad_1]

Face Pack for oily skin- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
Face Pack for oily skin

Monsoon Skin Care: जुलाई और अगस्त के मौसम में नमी के साथ चिपचिपाहट वाली गर्मी होती है। ऐसे में पसीना, ऑयल, धूल और मिट्टी चेहरे को खराब कर देते हैं और चेहरे की रौनक कम हो जाती है। बारिश के मौसम में ऑयली स्किन वालों को खास ख्याल रखना पड़ता है। जरा सी लापरवाही से पिंपल की समस्या बढ़ सकती है। अगर आप भी नमी के इस मौसम में ऑयली स्किन के समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां हम आपको 3 ऐसे फेस पैक बताने वाले हैं जो ऑयली स्किन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

ऑयली स्किन के लिए कौन सा फेस पैक अच्छा है? (Which face pack is good for oily skin)

मुल्तानी मिट्टी और दही फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन वालों के लिए बेहद कारगर साबित होती है। मुल्तानी मिट्टी और दही का पैक बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर और 1 चम्मच दही चाहिए होगा। दोनों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ध्यान रखें कि जो पैक चेहरे पर लगा रहे हैं वही गर्दन पर भी लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद इस फेस पैक को धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और शहद फेस पैक

शहद के साथ मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक ऑयली स्किन वालों के साथ साथ नॉर्मल स्किन वाले भी लगा सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में 1 चम्मच शहद और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। सभी को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इस पैक को 15 से 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल फेस पैक

गुलाबजल चेहरे को हाइड्रेट करता है और ठंडक भी पहुंचाता है। इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के साथ धो लें। मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल का ये पैक आपके चेहरे में चमक भी लाएगा। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: उमस भरे मौसम में चेहरे को ठंडक देंगे ये 3 मास्क, आसान है बनाने का तरीका

नाक पर जमा कील-मुंहासों को हटाने के लिए इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल, ब्लैकहेड्स हटाने में भी मददगार

हेयर ग्रोथ के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं विटामिन ई कैप्सूल, जल्द दिखेगा असर

Latest Lifestyle News



[ad_2]

Source link