23 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके स्पेन के राफेल नडाल और 22 बार यह कारनामा कर चुके सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बीच ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। दोनों को ऑस्ट्रेलियाई ओपन ड्रॉ में अलग-अलग हाफ मिला है। ऐसे में दोनों के बीच अब सीधा फाइनल में मुकाबला देखने को मिल सकता है।
नौ बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीत चुके जोकोविच पिछली बार कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल सके थे। उनका यहां पहुंचने पर वीजा रद्द कर दिया गया था और उन्हें वापस भेज दिया गया था। चौथी वरीयता प्राप्त जोकोविच का सामना सोमवार को पहले दौर में स्पेन के रॉबर्टो कारबालेस बाएना से होगा।
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक जर्मनी की जूली नीएमेयेर से खेलेंगी। पोलैंड की स्वियातेज 2022 में यहां सेमीफाइनल तक पहुंची थी। नडाल को पहले मैच में ब्रिटेन के जैक ड्रेपर से खेलना है जो एडीलेड इंटरनेशनल में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। पांच बार के उप-विजेता एंडी मरे का सामना इटली के मातेओ बेरेतिनी से होगा जो विम्बलडन उप-विजेता रह चुके हैं।
मरे ने गुरुवार को एक प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनाउर को हराया था। ओंस जबाउर का सामना पहले दौर में तमारा जिदानसेक से होगा। वहीं तीसरी रैंकिंग वाली जेसिका पेगुला की टक्कर रोमानिया की जैकलीन क्रिस्टियन से होगी। सातवीं वरीयता प्राप्त कोको गॉ का सामना कैटरीना सिनियाकोवा से होगा।