ऐप पर पढ़ें
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने गुरुवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में प्रवेश किया। इसी के साथ वह टूर्नामेंट के मुख्य दौर में पहुंचने के करीब हैं। वह इस ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में पहुंचने से केवल अब एक जीत दूर हैं। नागल ने अपने दूसरे क्वॉलिफाइंग मैच में ऑस्ट्रेलिया के वाइल्डकार्ड खिलाड़ी एडवर्ड विंटर को एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-2 से पराजित किया।
अब सत्र के शुरूआती ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए 26 साल के भारतीय खिलाड़ी का सामना शुक्रवार को फाइनल राउंड में स्लोवाकिया के एलेक्स मोलकोन से होगा। सिंगल्स वर्ल्ड रैंकिंग में 139वें स्थान पर काबिज सुमित नागल अगर शुक्रवार को अपना मुकाबला जीत जाते हैं तो वह 2021 के बाद पहली बार और कुल चौथी बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में प्रवेश कर लेंगे। लंबे समय के बाद वे ऐसा कर पाएंगे
सुमित नागल 2019 और 2020 में अमेरिकी ओपन के अलावा 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रा में पहुंचे चुके हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन के फर्स्ट राउंड के मैच में 2019 में उनका सामना रोजर फेडरर से हुआ था। नागल ने पहला सेट जीता था, लेकिन अगले तीन सेट फेडरर ने जीते थे। नागल अगर ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंच जाते हैं तो फिर उनके लिए ये किसी बड़े आत्मविश्वास से कम नहीं होगा।
ये भी पढ़ेंः इरफान पठान और सुनील गावस्कर का परफेक्ट फॉर्मूला- बस ये दो काम और टी20 वर्ल्ड कप हमारे नाम
नागल लंबे समय से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन साल 2024 की शुरुआत में अगर वे टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हैं तो उनके लिए ये साल अच्छा रहेगा, क्योंकि साल में बाकी और तीन और ग्रैंडस्लैम होंगे, जहां उनको मौका मिल सकता है। वे विंबलडन और फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना सके हैं। उनका निशाना इस बार इन्हीं दो टूर्नामेंटों में आगे जाने का होगा। भारत के लिए वे इस समय नंबर वन टेनिस प्लेयर हैं।