Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeSportsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को करना पड़ा क्लीन स्वीप का सामना, सिडनी...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को करना पड़ा क्लीन स्वीप का सामना, सिडनी टेस्ट में मिली 8 विकेट से हार


Image Source : GETTY
डेविड वॉर्नर और मार्नश लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी मेजबान टीम का जलवा देखने को मिला, जिसमें उन्होंने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया। मुकाबले के चौथे दिन का खेल शुरू होने के साथ पाकिस्तान टीम की दूसरी पारी सिर्फ 115 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल करने के लिए 130 रनों का लक्ष्य मिला और उन्होंने इसे सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेल रहे डेविड वॉर्नर ने 57 जबकि मार्नश लाबुशेन ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान टीम के लिए ये दौरा काफी बुरा साबित हुआ जिसमें उन्हें तीनों ही मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने इस सीरीज में किया अपने प्रदर्शन से निराश

इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों से काफी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें टीम की तरफ से आखिरी 2 मैचों में खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। रिजवान ने इस सीरीज की 4 पारियों में 193 रन बनाने में कामयाब हो सके। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श के बल्ले से देखने को मिले जिन्होंने 5 पारियों में 86 के औसत से 344 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल थी।

आमेर जमाल के प्रदर्शन ने किया सभी को प्रभावित

पाकिस्तान टीम के लिए इस सीरीज की सबसे बड़ी खोज तेज गेंदबाज आमेर जमाल के रूप में रही, जिन्होंने कुल 18 विकेट 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अपने नाम किए। इस दौरान जमाल ने 2 बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट भी हासिल किए। जमाल ने सिडनी टेस्ट में बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए पाकिस्तान टीम की पहली पारी को गंभीर हालात से निकालते हुए उन्हें 300 के पार स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हासिल किए जिन्होंने 12 के औसत से 19 विकेट अपने नाम किए जिसमें तीन बार उन्होंने 5 विकेट हॉल भी एक पारी में लिया।

ये भी पढ़ें

BBL में मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी को सिर पर लगी चोट, हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा

स्मृति मंधाना का बड़ा कमाल, रोहित-विराट के क्लब में हुईं शामिल; ऐसा करने वाली चौथी भारतीय

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments