
[ad_1]
हाइलाइट्स
ओट्स से तैयार फेस पैक लगाने से स्किन स्मूद बनी रहती है.
ओट्स में आप दही, बेसन, शहद जैसी चीजें मिलाकर फेस पैक बना सकती हैं.
हर कोई चाहता है कि वो लंबी उम्र तक जवां नजर आए. खासकर, महिलाएं अपने चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. ब्यूटी पार्लर जाकर भी फेशियल कराती हैं, कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं. हालांकि, ये सभी केमिकल से भरपूर प्रोडक्ट्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल त्वचा पर अधिक करना नुकसनादायक भी साबित हो सकता है. बेहतर है कि आप स्किन को हेल्दी रखने, उसे बेदाग, ग्लोइंग और एजिंग के लक्षणों से बचाए रखने के लिए कुछ नेचुरल स्किन केयर ट्रीटमेंट को आजमाकर देखें. आपमें से अधिकतर महिलाएं कई तरहे के होममेड घरेलू फेस पैक, फेस मास्क लगाती भी हैं, लेकिन आपको इनसे सही रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो आप एक बार ट्राई करें ओट्स से तैयार फेस पैक.
त्वचा के लिए ओट्स फेस पैक के फायदे
जी हां, ओट्स खाने के साथ ही आप चेहरे पर लगा भी सकती हैं. इससे आप कई तरह के फेस पैक बना सकती हैं और चेहरे पर अप्लाई करके बेदाग, स्वस्थ, ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं. त्वचा पर ओट्स से बना फेस पैक लगाने से कई फायदे हो सकते हैं. यदि आप त्वचा पर ओट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्किन से डेड स्किन सेल्स हटते हैं. बेहतर तरीके से एक्सफोलिएशन होता है. त्वचा पर ग्लो आता है. ड्राई स्किन की समस्या को दूर करता है, क्योंकि ओट्स में मौजूद मॉइस्चराइजिंग गुण स्किन की नमी को बनाए रखते हैं. साथ ही त्वचा की टैनिंग और मुहांसों की समस्या को भी दूर करता है.
ऐसे बनाएं स्किन के लिए बेस्ट ओट्स फेस पैक
1. ओट्स और बादाम से आप घर पर फायदेमंद ओट्स फेस पैक बनाकर लगा सकती हैं. इसके लिए 3-4 बादाम और एक बड़ा चम्मच ओट्स लें. इन दोनों ही चीजों को मिक्सी में डालकर पीस लें. अब एक बाउल में निकालें और 2 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पूरे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए यूं ही सूखने दें. फिर पानी से त्वचा को साफ कर लें. ये पेस्ट मॉइस्चराइजर का काम करता है. कई पोषक तत्वों से भरपूर बादाम त्वचा के लिए बेहद लाभदायक होता है. यह डार्क सर्कल की समस्या भी नहीं होने देता है.
2. ओट्स का इस्तेमाल आप बेसन के साथ भी कर सकते हैं. ओट्स को पीसकर पाउडर बनाएं. अब एक बाउल में 1 चम्मच बेसन, एक चम्मच ओट्स पाउडर और आधा छोटा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने दें. फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें. आपकी त्वचा साफ और स्मूद महसूस होगी. बेसन का इस्तेमाल स्किन केयर में वर्षों से किया जा रहा है. यह डेड स्किन सेल्स को हटाता है. त्वचा को साफ करता है. इसे फेस पैक को लगाने से स्किन टैन की समस्या भी कम होती है.
3. ओट्स को ब्लेंडर में पीसकर पाउडर बना लें. अब इसमें आप दही मिलाकर फेस पैक की तरह चेहरे पर अप्लाई कर लें. इसे 15 से 20 मिनट लगा रहने के बाद पानी से चेहरा साफ कर लें. दही से स्किन की नमी बरकरार रहती है. यह स्किन को ग्लो देता है. आप इन फेस पैक के अलावा, शहद और ओट्स का भी फेस पैक तैयार करके त्वचा पर लगा सकती हैं और इसके लाभ पा सकती हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Beauty Tips, Fashion, Lifestyle, Skin care
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 17:26 IST
[ad_2]
Source link