Home Tech & Gadget ओपन सेल में बिक रहा Nothing Phone (2), मिल रहा 37600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट

ओपन सेल में बिक रहा Nothing Phone (2), मिल रहा 37600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट

0
ओपन सेल में बिक रहा Nothing Phone (2), मिल रहा 37600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट

[ad_1]

Nothing Phone (2) को कुछ ही समय पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस फोन की पहली ओपन सेल शुरू हो गई है। इस फोन का डिजाइन कंपनी के पहले फोन Nothing Phone (1) जैसा ही है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 समेत 4700mAh की बैटरी से लैस है। चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत से ऑफर्स तक सबकुछ।

Nothing Phone (2) की कीमत:
इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। इसे ओपन सेल में फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा।

क्या हैं ऑफर्स:

Axis बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, Citi बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। No cost EMI के तहत हर महीने 6,111 रुपये देकर इसे खरीदा जा सकेगा। वहीं, 37,600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा।

Nothing Phone (2) के फीचर्स:
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। यह फोन नथिंगओएस 2.0 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। Nothing Phone (2) में एक 50 मेगापिक्सल सेंसर वाले दो कैमरे हैं। वहीं, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

Nothing Phone (2) में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जर और USB टाइप C पोर्ट सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन के साथ आपको नथिंग की ट्रांसपेरेंट केबल, सिम कार्ड टूल और फोन दिया जाएगा। चार्जिंग एडप्टर नहीं दिया जाएगा तो आपको इसके लिए अलग से पैसे खर्चने होंगे।

[ad_2]

Source link