Home National ओपी राजभर ने योगी कैबिनेट में मंत्री बनने की नई तारीख बताई, बोले- इसी हफ्ते पूरी हो जाएगी मुराद, सलेमपुर पर सफाई भी दी

ओपी राजभर ने योगी कैबिनेट में मंत्री बनने की नई तारीख बताई, बोले- इसी हफ्ते पूरी हो जाएगी मुराद, सलेमपुर पर सफाई भी दी

0
ओपी राजभर ने योगी कैबिनेट में मंत्री बनने की नई तारीख बताई, बोले- इसी हफ्ते पूरी हो जाएगी मुराद, सलेमपुर पर सफाई भी दी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

योगी मंत्रिमंडल में मंत्री बनने का महीनों से इंतजार कर रहे सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर की मुराद पूरी होने वाली है। अभी तक ओपी राजभर कहते रहे कि जब भी विस्तार होगा उन्हें मंत्री बनाया जाएगा। पिछले कुछ समय से वह कोई डेडलाइन या तारीख नहीं दे रहे थे। बलिया में उन्होंने तारीख भी दे दी। ओपी राजभर ने कहा कि इसी हफ्ते मुराद पूरी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम पांच बजे मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। वहीं, सलेमपुर से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के विरोध के सवाल पर सफाई दी कि एनडीए के प्रत्याशी का सभी मिलकर समर्थन करेंगे और यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। ओपी राजभर बलिया में सुभासपा की रैली को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। 

सलेमपुर और घोसी दोनों सीटें सुभासपा के खाते में आने की चर्चा चल रही थी। लेकिन सलेमपुर में भाजपा ने अपना प्रत्याशी दे दिया है। इस सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है। एनडीए को यूपी में सभी 80 सीटें जीतना है। जो भी प्रत्याशी यहां से लड़ेगा, उसे जिताकर पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का काम हम लोग मिलकर करेंगे। अभी यह केवल सुभासपा का कार्यक्रम है। जब भाजपा के साथ मिलकर कार्यक्रम होगा तो लोगों को एहसास हो जाएगा कि माहौल क्या है। इसी तरह का माहौल सहारनपुर, अलीगढ़, झांसी में भी रहता है। इसी तरह का माहौल हमारी पार्टी की खुद केवल अकेले का है।

बार-बार पार्टी बदलने और जल्द फिर कहीं और जाने के सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों पर राजभर ने कहा कि वह खुद बार-बार अलग-अलग पार्टियों से गठबंधन करते हैं। उनका गठबंधन 1989 में भाजपा से हुआ। बसपा, रालोद, कांग्रेस, सुभासपा, निषाद पार्टी सभी से हुआ। वह नौ बार गठबंधन कर चुके और नौ बार दल बदल चुके। उन्हें कोई  कुछ नहीं कहेगा लेकिन ओपी राजभर केवल दो ही बार में पिराने (दर्द) होने लगे। घोसी में प्रत्याशी के नाम पर कहा कि समय आने दीजिए उसका भी पता चल जाएगा।

[ad_2]

Source link