कोरोना के कहर ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है। अलग-अलग देशों में नए वेरियंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है, जिसने लोगों की नींद उड़ा दी है। कोरोना के ओमिक्रॉन BF.7 वैरिएंट के बाद XBB.1.5 भारत में कहर मचा रहा है। XBB.1.5 कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक सबवेरिएंट है जो दुनिया के अधिकांश हिस्सों में हावी हो गया है। इसके कई वैरियंट सामने आए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये तेजी से फैल रहा है। ऐसे में जानिए कितना खतरनाक है ये और इसके लक्षण।
कितना खतरनाक है XBB.1.5 वेरियंट?
रिपोर्ट्स की मानें तो नया एक्सबीबी.1.5 ज्यादा संचरित प्रतीत होता है, क्योंकि इसने अपने मूल तनाव से कुछ महत्वपूर्ण उत्परिवर्तन उठाए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि वैरिएंट ओमिक्रॉन का अब तक का सबसे संक्रामक रूप है। हालांकि, यह दिखाने के लिए कोई सबूत नहीं है कि यह गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।
XBB.1.5 के लक्षण क्या हैं?
कोरोना के लक्षणों की बात करें तो इसमें गले में खराश, नाक बहना, बंद नाक, छींक आना, बिना कफ वाली खांसी, सिरदर्द, कफ के साथ खांसी, कर्कश आवाज, मांसपेशियों में दर्द, थकावट, मतली, खांसी और साइनस शामिल हैं। बात करें XBB.1.5 के लक्षण की तो ये पहले के वेरिएंट के समान हैं। इसमें सांस की तकलीफ और कम ऑक्सीजन स्तर में आपातकालीन चिकित्सा पर ध्यान देने की जरूरत होती है।
‘न्यूकोव’ बना चिंता का विषय, क्या ये है कोरोना का नया वेरियंट?