Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeHealthऔषधीय गुणों का भंडार है यह पेड़, जड़ से लेकर फूल तक...

औषधीय गुणों का भंडार है यह पेड़, जड़ से लेकर फूल तक उपयोगी, महिलाओं के लिए तो वरदान!


अंजू प्रजापति/रामपुर: सेमल एक औषधीय पेड़ है. जिसकी छाल, जड़, फूल व पूरा पेड़ ही कई बीमारियों को दूर करने में सहायक है. महिलाओं के लिए तो इस पेड़ को वरदान माना गया है. साथ ही पुरुषों के लिए भी इसके लाभकारी उपयोग देखे गए है.

सेमल का पेड़ पर उगने वाले पुष्प लाल कलर रंग के होते हैं और इसके पुष्प में 5 पंखुड़ियां होती हैं. ये फूल बसंत ऋतु से पहले ही खिल जाते हैं. इसके फूल में ही फल भी लगते हैं. जो शुरुआत में हरे रंग और समय बीतने पर भूरे या काले होने लगता हैं. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डा. वेद्द गुन्जन अग्रवाल के मुताबिक सेमल के पेड़ को बॉम्बैक्स सेइबा के नाम से भी जानते हैं. साथ ही इस पेड़ के सभी हिस्सों के अलग अलग उपयोग हैं.

अगर हम इसकी जड़ की बात करें तो महिलाओं को होने वाले श्वेतप्रदर या सामान्य भाषा में ल्यूकोरिया में भी यह बेहद लाभदायक है. साथ ही सेमल की जड़ में धागे वाली मिश्री, अश्वगंधा और थोड़ी सी सतावरी मिला लें तो कमजोरी को दूर कर शरीर में ताकत बढ़ाता है. इसके पत्ते का उपयोग कर दाग-धब्बों जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

महिलाएं रोजाना कर सकती हैं सेवन

महिलाए सेमल के फूल के नीचे वाले हिस्से की सब्जी बनाकर रोजाना सेवन कर सकती हैं. पुरूष सेमल की जड़ का पाउडर, अश्वगंधा, सतावरी और धागे वाली मिश्री मिक्स करके चूर्ण बना सकते हैं. इसके अलावा सेमल की पत्तियों के जूस को दाग धब्बों पर लगाने से काफी फायदा मिलता है.

Tags: Health benefit, Hindi news, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments