सौरभ वर्मा/रायबरेलीःजंगलों में पाया जाने वाला एक ऐसा पौधा जिसके बारे में लोग अक्सर सोचते हैं कि यह तो केवल नशे से संबंधित चीजों के तौर पर इस्तेमाल होता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि इसके जानकार बताते हैं कि यह पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं जंगलों में पाया जाने वाला भांग के पौधे की. जिसके बारे में जानकार बताते हैं की यह पौधा दर्द निवारक होने के साथ ही कई अन्य औषधीय गुणों से भरपूर होता है. जो सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक होता है.सामान्य तौर पर लोग इसे केवल नशे के रूप में ही प्रयोग करते हैं. लेकिन आयुर्वेद के जानकार इस पौधे को औषधि में भी प्रयोग होने वाला अत्यंत लाभकारी गुणों वाला पौधा मानते हैं.
आयुर्वेदिक चिकित्सक आकांक्षा दीक्षित के मुताबिक भांग का पौधा दर्द निवारक होने के साथ ही लोगों में इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है. साथ ही पाचन क्रिया में भी मददगार होता है. इसमें ग्लोबुलीन ओमेगा 3 और कई तरह के अन्य एंटीबॉडीज पाए जाते हैं जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.
औषधि गुणों से होता है भरपूर
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर आकांक्षा दीक्षित बताती है कि जंगलों में पाया जाने वाला भांग का पौधा जिसे लोग अक्सर नशे में प्रयोग के तौर पर ही जानते हैं. लेकिन यह पौधा कई प्रकार की औषधीय गुणों से भरपूर होता है. जो हमारे शरीर के लिए बेहद लाभदायक होता है. यह हमारे शरीर के इम्यूनिटी बूस्टर को बढ़ाने के साथ ही कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आयुर्वेदिक दवा में प्रयोग किए जाते हैं, आयुर्वेद में इसे कफर कहा जाता है. इसका उपयोग जिस व्यक्ति के कफ जम गया है, उसके लिए यह बेहद लाभकारी साबित होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 08:47 IST