नई दिल्ली. कंगना रनौत (Kangana Ranuat) ने 2019 में आई फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. इस फिल्म के रिलीज के एक साल बाद ही कंगना ने मुंबई के पाली हिल में अपने नए प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का उद्घाटन किया था. प्रोडक्शन हाउस के उद्घाटन के दो साल बाद आज कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक लोगो से पर्दा उठा दिया है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने प्रोडक्शन हाउस के लोगो को फैन्स के सामने पेश किया है.
कंगना रनौत के शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत राम मंदिर के ऊपर लगे ध्वज से होती है. इसके बाद राम मंदिर की झलक और फिर एक दहाड़ते हुए बाघ का एनिमेटेड दृश्य दिखाया जाता है. आग की लपटों के सामने दहाड़ता हुआ बाघ अब ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ का आधिकारिक लोगो है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना कैप्शन में लिखती हैं “ ये रहा मणिकर्णिका फिल्म्स का आधिकारिक लोगो.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Actress Kangana, Entertainment news., Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 17:58 IST