[ad_1]
बनई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार है. दिल्ली में 17 साल की 12वीं का छात्रा पर बाइक सवार दो युवकों ने एसिड फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक ऐसा लड़की को सबक सिखाने के लिए किया. इस घटना ने लड़कियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाया तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘छपाक’ की याद आ गई. वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के दर्द को ताजा कर दिया है. कंगना की बहन रंगोली चंदोल एसिड अटैक का दर्द झेल चुकी हैं. कंगना खुद बहुत दिनों तक इस ट्रामा से बाहर निकल नहीं पाई थीं. कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द को बयां करते हुए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है.
दिल्ली एसिड अटैक की घटना को लेकर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर बताया है कि ‘जब मेरी बहन रंगोली चंदेल पर सड़क छाप रोमियो ने एसिड अटैक किया था, तब मैं एक टीनएजर थी… इसके बाद उसे 52 सर्जरी से गुजरना पड़ा, उसे जिस शारीरिक और मानसिक चोट से गुजरना पड़ा उसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता है. हमारी पूरी फैमिली बर्बाद हो गई थी… मुझे भी थेरेपी लेनी पड़ी थी, क्योंकि मुझे डर था कि मेरे पास से गुजरने वाला कोई भी इंसान मुझ पर एसिड फेंक सकता है. जब भी कोई बाइक, कार या अजनबी मेरे पास से गुजरता था तो मैं अपना चेहरा ढंक लेती थी.
सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग
कंगना रनौत ने आगे लिखा ‘ये अत्याचार अभी भी रुका नहीं है… सरकार को इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है… मैं गौतम गंभीर से सहमत हूं कि हमे एसिड हमलावरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है’.
(फोटो साभार: kanganaranaut/Instagram)
गौतम गंभीर ने सार्वजनिक फांसी की मांग की है
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एसिड अटैक की घटना पर बयान दिया है. गंभीर ने कहा है कि ‘ऐसे लोगों को सार्वजनिक तौर पर फांसी दी जानी चाहिए, डर पैदा होना चाहिए, शब्द कोई न्याय नहीं कर सकते’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Acid attack, Kangana Ranaut, Rangoli Chandel
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 16:07 IST
[ad_2]
Source link