Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeBusinessकंपनी की एक बड़ी डील और रिकॉर्ड हाई पर शेयर, इसी साल...

कंपनी की एक बड़ी डील और रिकॉर्ड हाई पर शेयर, इसी साल आया था IPO, 160% का रिटर्न


ऐप पर पढ़ें

हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Hariom Pipe Industries Ltd) बुधवार के शुरुआती कारोबारी सत्र में बीएसई पर लगभग 16% से अधिक की तेजी के साथ ₹403 प्रति शेयर के नए हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसने आरपी मेटल सेक्शन प्राइवेट लिमिटेड की परिचालन संपत्तियों को ₹55 करोड़ नकद में खरीदा है। 

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारी कंपनी ने 26 दिसंबर, 2022 को आर.पी.मेटल सेक्शन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एसेट ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है, ताकि उनके ऑपरेटिंग एसेट को खरीदा जा सके, जो गैल्वेनाइज्ड पाइप और कोल्ड रोल कॉइल बनाती है। यह इकाई 13.83 एकड़ भूमि में फैली हुई है और SIPCOT औद्योगिक विकास केंद्र, पेरुंदुरई, तमिलनाडु में स्थित है। यह डील 55 करोड़ (केवल पचपन करोड़) रुपये नकद में हुई है। 

यह भी पढ़ें- 68% सस्ता हुआ टाटा ग्रुप का यह शेयर, खरीदने को टूट पड़े निवेशक, दो दिन से लग रहा अपर सर्किट

8 महीने पहले आया था IPO

इस स्टॉक की इसी साल अप्रैल में शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। आठ महीनों में 160% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका आईपीओ प्राइस बैंड ₹153 प्रति शेयर है। हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के ₹130 करोड़ आईपीओ को लगभग 8 गुना ओवरसब्सक्राइब था। 

यह भी पढ़ें- 4 दिन में 130% रिटर्न, लिस्टिंग के बाद से लगातार लग रहा अपर सर्किट, आमिर-रणवीर जैसे दिग्गज भी मालामाल

कंपनी का कारोबार

हैदराबाद का कंपनी का हेडक्वार्टर है। साल 2007 की यह कंपनी के पास एक विविध उत्पाद पोर्टफोलियो है जिसमें माइल्ड स्टील (MS) बिलेट्स, पाइप्स और ट्यूब्स, हॉट रोल्ड (HR) वॉयल्स और स्कैफोल्डिंग सिस्टम और आवास शामिल हैं। सितंबर 2022 (Q2) को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹7.2 करोड़ की तुलना में ₹9.3 करोड़ पर अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 29% की वृद्धि दर्ज की।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments