Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeNationalकई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, PAK 2 दिन नहीं संभाल...

कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, PAK 2 दिन नहीं संभाल पाया नंबर-1 ताज; टॉप 5


ऐप पर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से ‘मोचा’ तूफान बन रहा है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर, दो दिन पहले वनडे की नंबर वन टीम बनी बाबर आजम की टीम के सिर सजा छिन गया है। सुबह की पांच बड़ी खबरें…

कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से ‘मोचा’ तूफान बन रहा है। यह तूफान भयंकर रूप लेता हुआ आगे भी बढ़ने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि इसी सप्ताह यह तूफान पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकराएगा। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर से जुड़े क्षेत्र में हवा की स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें।

आतंकियों के निशाने पर NIA दफ्तर

पुंछ और राजौरी टेरर अटैक को अंजाम देने के बाद आतंकवादी कुछ बड़ा करने की फिराक में हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को चेतावनी दी है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जम्मू-कश्मीर में तैनात अधिकारियों के घरों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। साथ ही आतंकियों का निशाना एनआईए के कार्यालय भी हैं। पूरी खबर पढ़ें।

गहलोत के दावे पर वसुंधरा ने क्या दिया जवाब

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उन आरोपों का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पूर्व सीएम ने सचिन पायलट के बगावत के समय उनकी सरकार बचाई थी। राजे ने गहलोत के दावों को ‘अपमान’ और ‘साजिश’ बताते हुए चुनौती दी। उन्होंने कहा कि यदि गहलोत के पास इस बात का सबूत है कि उनके विधायकों ने रिश्वत ली थी तो वह एफआईआर दर्ज कराएं। पूरी खबर पढ़ें।

बजरंग दल के समर्थन में आए पुनिया

राजधानी दिल्ली में धरने पर बैठे स्टार रेसलर बजरंग पूनिया भी बजरंग दल के समर्थन में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इससे जुड़ा एक पोस्ट किया है। हालांकि, आलोचनाओं के बीच उन्होंने पोस्ट को हटा लिया था। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने घोषणापत्र में सत्ता हासिल करने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध का वादा किया है। तब से इस मामले पर जमकर सियासत जारी है। पूरी खबर पढ़ें।

PAK 2 दिन नहीं संभाल पाया नंबर-1 ODI टीम का ताज

5 मई को बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला पायदान हासिल किया था। पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब टीम वनडे फॉर्मेट में नंबर-1 बनी हो। मगर इस ताज को वह दो दिन भी नहीं संभाल पाई। जी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार रात आखिरी मुकाबले में हार झेलने के बाद बाबर आजम की टीम से नंबर-1 का ताज छिन गया है। पूरी खबर पढ़ें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments