Thursday, April 10, 2025
Google search engine
HomeNationalकई राज्यों में लौटी हीटवेव, यहां आंधी और बारिश के आसार; अगले...

कई राज्यों में लौटी हीटवेव, यहां आंधी और बारिश के आसार; अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम


ऐप पर पढ़ें

IMD Rainfall Alert in Many States: मई में बेमौसम बारिश के बाद जून के पहले सप्ताह से उत्तर भारतीय राज्यों में भीषण गर्मी लौट आई है। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत कई पूर्वी राज्यों में हीटवेव लौट आई है। हालांकि मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले कुछ दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि 4 जून को केरल में मॉनसून की दस्तक हो जाएगी लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। अब आईएमडी द्वारा कहा जा रहा है कि मॉनसून आने में कुछ और दिन लग सकते हैं। अगले पांच दिन के लिए मौसम विभाग ने देशभर के सभी राज्यों के लिए क्या भविष्यवाणी की है, जानते हैं।

बेमौसम बारिश और मॉनसून को लेकर मौसम विभाग की गलत साबित हुई भविष्यवाणी के बीच दिल्ली में रविवार के दिन मौसम सुहाना रहा। राजधानी दिल्ली, एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में रिमझिम बारिश के साथ मौसम खुशनुमा रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी दिल्ली में बादल बने रहने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। आईएमडी ने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिन हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की बातों पर यकीन करें तो सोमवार 5 जून को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री तक बना रहेगा। दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश और दिनभर बादल छाए रहने की संभावनना है। 

इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम समेत कई पूर्वी राज्य इस वक्त लू की चपेट में हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच इन राज्यों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके अलावा तटीय आंध्रप्रदेश में हीटवेव की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के कई इलाकों में 7 और 8 जून से तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम पूर्वानुमान की प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के 5 जून की रात से पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है। इसके चलते देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिन भारी आंधी और बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले पांच दिन राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश हो सकती है।

वहीं, स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और केरल, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा के दक्षिणी तट और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments