Fire-Boltt Phoenix AMOLED की कीमत: इसे 2,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टवॉच को ब्लैक, गोल्ड और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टवॉच के साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है।
Fire-Boltt Phoenix AMOLED के फीचर्स:
इसमें 1.43 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 466×466 है। इसमें 700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ एक राउंड डायल दिया गया है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है। यूजर्स इस स्मार्टवॉच को अपने स्मार्टफोन से लिंक कर सकते हैं। इसके बाद आपकी वॉच पर ही कॉल प्राप्त होने लगेंगे। इस स्मार्टवॉच में एक इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिया गया है।
Fire-Boltt में SpO2, हार्ट रेट मॉनिटर, मैन्च्यूरेशन ट्रैकर, स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह सिरी और ओके गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ भी आती है। इसमें दमदार बैटरी लाइफ दी गई है। इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यूजर्स को कनेक्टेड स्मार्टफोन से कॉल और मैसेज के लिए अलर्ट को मिरर करने की अनुमति मिलती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह रिमोट कैमरा कंट्रोल, वैदर, अलार्म और म्यूजिक कंट्रोल सपोर्ट शामिल है।