Friday, September 6, 2024
Google search engine
HomeLife Styleकच्चे धागे का है ये बंधन... रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भेजें...

कच्चे धागे का है ये बंधन… रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भेजें भाई-बहनों को प्यार भरे शुभकामना संदेश


हाइलाइट्स

रक्षाबंधन का त्योहार कल यानी 30 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा.
रक्षाबंधन का पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई-बहन के दिल के बेहद करीब होता है. इस पर्व का उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है. बस, आपका ये इंतजार अब खत्म हुआ. कल यानी 30 अगस्त को देश भर में राखी का त्योहार उत्साह और प्रेम के साथ मनाया जाएगा. राखी बहनों के लिए बेहद स्पेशल होता है. इस दिन भाई की कलाई पर बहनें राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई भी अपनी बहन को उसकी सदा रक्षा करने की वचन देता है. भाई, बहनों को स्पेशल गिफ्ट्स देते हैं. रक्षाबंधन श्रावण मास के पूर्णिमा को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन हर तरफ खुशियों का मौहाल छाया रहता है. बहनों के चेहरे पर मुस्कुराहट रहती है.

रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते को जोड़े रखना का त्योहार है. भाई-बहन के अनमोल रिश्ते का प्रतीक है ये पर्व. हर कोई अपने तरीके से ये त्योहार मनाता है. जिनके भाई दूर रहते हैं, उनकी बहनें उनके लिए कुछ दिन पहले से ही राखी भेज देती हैं. साथ ही मैसेज, वीडियो कॉल करके ये त्योहार सेलिब्रेट करती हैं. इस दिन सोशल मीडिया के जरिए भी लोग राखी की शुभकामना संदेश भेजकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं. आप भी अपने भाई-बहन को व्हॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए राखी की शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां से चुनिंदा मैसेज सेलेक्ट करके भेज सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan Fashion: रक्षाबंधन पर ट्राई करें बॉलीवुड हसीनाओं की ये 5 फ्लोरल प्रिंट साड़ियां, दिखेंगी ग्रेसफुल

राखी के लिए शुभकामना संदेश

राखी है कच्चे धागों से बनी एक डोर
प्यार, मीठी शरारतों की होड़ है राखी
राखी है भाई की लम्बी उम्र की दुआ
बहन के प्यार का धुआं है राखी.
राखी की ढेरों बधाइयां!

किसी के ज़ख्म पर कौन बांधेगा चाहत की पट्टी
बहनें ही ना हों तो कलाई पर कौन बांधेगा राखी.
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

सदा बना रहे भाई-बहन के बीच प्यार
कभी न हो कोई उनके बीच तकरार
हर दिन खुशियां रहे जीवन में बरकरार
धूमधाम से मनाएं आप सभी
भाई-बहनों का ये पावन राखी का त्योहार.
राखी की हार्थिक बधाइयां!

किस्तम की धनी है वह बहन
जिसके सिर पर है भाई का हाथ
परेशानी कोई भी हो, सदा रहे साथ
कभी लड़ना, कभी झगड़ना, रूठ जाने पर
प्यार से एक-दूसरे को मनाना
यही तो है भाई-बहन का सच्चा प्यार.
Happy Raksha Bandhan 2023

मेरा भइया है सबसे प्यारा, सबसे अलग
धन-दौलत, खुशियां ही जीवन में काफी नहीं
हर बहन के लिए अनमोल होता है उसका भइया.
हैप्पी रक्षा बंधन!

राखी, मिठाई, तिलक, ढेर सारी खुशियों की बौछार
बहन-भाई का साथ और प्यार हो बेशुमार
मुबारक हो आप सभी को राखी का ये
पवित्र, पावन और खुशनुमा त्योहार.
Raksha Bandhan ki Shubhkamnaye

Tags: Lifestyle, Raksha bandhan, Rakshabandhan festival, Relationship



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments