Home Life Style कटिंग और बीज इन 2 तरीकों से घर में लगाएं गुड़हल का पौधा, ऐसे करें देखभाल, फूलों से भर जाएगा गार्डन

कटिंग और बीज इन 2 तरीकों से घर में लगाएं गुड़हल का पौधा, ऐसे करें देखभाल, फूलों से भर जाएगा गार्डन

0
कटिंग और बीज इन 2 तरीकों से घर में लगाएं गुड़हल का पौधा, ऐसे करें देखभाल, फूलों से भर जाएगा गार्डन

[ad_1]

हाइलाइट्स

गुड़हल के फूल को कुछ जगहों पर जसुद, शो फ्लावर और चाइना रोज भी कहा जाता है.
कलम और बीज दो तरीकों से गुड़हल का पौधा उगाया जा सकता है.
गुड़हल के पौधे को हर रोज 8-10 घंटे धूप दिखाकर आप इसे हेल्दी रख सकते हैं.

Gardening Tips for Hibiscus Plant: गार्डनिंग के शौकीन लोग अक्सर बगीचे में तरह-तरह के पौधे लगाना पसंद करते हैं. गुड़हल का पौधा (Hibiscus plant) अमूमन हर बगीचे की शान होता है. हालांकि गार्डन को गुड़हल के फूलों से सजाने के लिए ज्यादातर लोग मार्किट से पौधा खरीदकर लाते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो कटिंग और बीज के जरिए गार्डन में गुड़हल का पौधा लगाकर आप ढेर सारे फूल खिला सकते हैं.

गुड़हल के फूल को कुछ जगहों पर जसुद, शो फ्लावर और चाइना रोज भी कहा जाता है. वहीं ज्यादातर लोगों के गार्डन में गुड़हल का पौधा जरूर मौजूद रहता है मगर कई बार कुछ कमी होने से गार्डन में लगा गुड़हल सूखने भी लगता है. आइए हम आपको बताते हैं गुड़हल का पौधा लगाने और इसकी देखभाल के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करने से आपका बगीचा गुड़हल के फूलों से खिल उठेगा.

कटिंग से गुड़हल का पौधा लगाने का तरीका
गुड़हल के पौधों की कटिंग से आप कई सारे नए पौधे उगा सकते हैं. इसके लिए गुड़हल के पौधे की 6 इंच लम्बी डाल लें. अब डाल के नीचे लगी 4-5 पत्तियों को हटा दें. बस आपकी गुड़हल की कलम तैयार है. अब गुड़हल की कलम को लगाने के लिए कंटेनर में पानी लें. फिर इस कलम के आधे हिस्से को पानी में डुबाकर हल्की रोशनी में रखें. इससे 3-4 हफ्ते के भीतर गुड़हल की कलम में जड़ विकसित होने लगेगी, जिसके बाद आप इस कलम को ग्रो बैग या गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं. आप चाहें तो गुड़हल की कलम को डायरेक्ट गमले में भी लगा सकते हैं. इसके लिए गमले में मिट्टी भरें और फिर कलम के आधे हिस्से को मिट्टी में गाड़ कर हल्का पानी का छिड़काव कर दें. ध्यान रहे कि गमले में ज्यादा पानी ना डालें. इससे कुछ ही दिनों में कलम से नई पत्तियां निकलना शुरू हो जाएंगी और आपका पौधा विकसित होने लगेगा.

ये भी पढ़ें: पत्तों से उगाएं 5 खास पौधे, जड़ या कलम लगाने का खत्म होगा झंझट, गार्डन की बढ़ेगी खूबसूरती

बीज से गुड़हल का पौधा उगाने के टिप्स
गुड़हल के फूलों में लगे बीज से भी आप आसानी के साथ पौधा उगा सकते हैं. इसके लिए ग्रो बैग या छोटे साइज गमले का इस्तेमाल करें. ग्रो बैग या गमले में मिट्टी भरने के बाद इस पर गुड़हल के बीजों का छिड़काव कर दें. साथ ही इस पर थोड़ा सा पानी स्प्रे करते रहें. इससे कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे गुड़हल का पौधा उगने लगेगा.

ये भी पढ़ें: 5 तरीकों से करें तुलसी के पौधे की खास देखभाल, हमेशा बनी रहेगी हरी-भरी, आसान है उपाय

इन बातों का रखें ख्याल
गुड़हल का पौधा लगाने के लिए मार्च से अक्टूबर के बीच का समय बेस्ट होता है. वहीं, गुड़हल की कलम लगाते समय मिट्टी में हल्का बालू मिक्स कर दें, जिससे मिट्टी की नमी बरकरार रहती है और पौधे को ग्रो होने में मदद मिलती है.

गुड़हल के पौधे की देखभाल
गुड़हल के पौधे को हेल्दी रखने के लिए इसे दिन में 8-10 घंटे की धूप जरूर दिखाएं. साथ ही पौधे में समय-समय पर खाद और उर्वरक डालते रहें, जिससे पौधे में पोषण की कमी नहीं होगी. इसके अलावा गुड़हल के पौधे की सूखी पत्तियों और डैमेज हिस्सों को काटकर निकाल दें. इससे पौधे की ग्रोथ में रुकावट नहीं आएगी. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link