Friday, February 21, 2025
Google search engine
HomeNationalकट्टर लोग कहते हैं 'मर जा मोदी', लेकिन देश कह रहा मत...

कट्टर लोग कहते हैं ‘मर जा मोदी’, लेकिन देश कह रहा मत जा मोदी; पूर्वोत्तर में BJP की जीत के बाद PM की हुंकार


ऐप पर पढ़ें

PM Modi Speech on Election Result 2023: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद गुरुवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय पहुंच कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। हाल ही में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ कट्टर लोग कहते हैं कि मर जा मोदी, लेकिन देश कह रहा है कि मत जा मोदी।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में जब कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने की ख्वाहिश कर रहे हैं, जहां मौका मिलता है, कमल खिलता ही जा रहा है। खिलता ही जा रहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”कुछ लोग कट्टर की पहचान में लगे हुए हैं। वे बेईमानी भी कट्टरता से करते हैं। ये कट्टर लोग कहते हैं कि मर जा मोदी, देश कह रहा है, मत जा मोदी। मत जा…। साथियों, आज के चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस ने छोटों के प्रति अपनी नफरत को फिर से जग-जाहिर कर दिया। कांग्रेस कह रही कि ये तो छोटे राज्य हैं, इनके नतीजे उतना मायने नहीं रखते। लेकिन जब दिल में ही भारत को जोड़ने की भावना नहीं हो, तब ऐसे शब्द निकलते ही हैं। यह इन राज्यों के लोगों का अपमान है। यह करके कांग्रेस बहुत बड़ी गलती कर रही है।

पीएम मोदी ने बताया बीजेपी की सफलता का रहस्य

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए लोगों को भाजपा को मिल रही जीत के पीछे का राज बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सफलता के पीछे का रहस्य त्रिवेणी में छिपा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा, ”मैं ज्यादा टीवी नहीं देख पाता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अब तक मैंने देखा नहीं है कि ईवीएम पर कोई गाली पड़नी शुरू हुई है या नहीं। ऐसे हर शुभचिंतक को मैं बीजेपी की सफलता का रहस्य बताना चाहता हूं। बीजेपी के विजय अभियान का रहस्य त्रिवेणी में छिपा है। इसका मतलब तीन धाराओं का संगम।” उन्होंने आगे कहा, ”पहली शक्ति है, भाजपा सरकारों का कार्य, दूसरी शक्ति है- भाजपा सरकारों की कार्य संस्कृति और तीसरी शक्ति है- भाजपा के कार्यकर्ताओं का सेवा भाव। ये त्रिवेणी मिलकर बीजेपी की शक्ति को 1+1+1 यानी 111 गुना बढ़ा देती हैं। हमने देश को एक नई राजनीति दी है। राजनीति की नई संस्कृति दी है। 

AAP के विरोध प्रदर्शन में लगे थे ‘मोदी मर गया’ के नारे

पिछले दिनों शराब घोटाले के दौरान मनीष सिसोदिया की हुई पूछताछ के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीमा लांघ दी थी। सीबीआई मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में जमकर प्रदर्शन भी किया था। जब कुछ कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लेने के बाद पुलिस बस से उन्हें लेकर बेरी पुलिस स्टेशन  पहुंची तब आप समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित नारे लगाए। सिसोदिया जिंदाबाद का नारा लगाते हुए हुए आप कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी मर गया’ जैसा विवादित नारा लगाया। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से नीचे उतारे जाने के बाद कुछ नेताओं ने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाए थे। इसके बाद पीएम मोदी ने शिलॉन्ग में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि देश कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments