Home National कनाडा आतंकियों का पनाहगाह नहीं बन सकता, खतरे के मद्देनजर वीजा सर्विस रोकी : विदेश मंत्रालय

कनाडा आतंकियों का पनाहगाह नहीं बन सकता, खतरे के मद्देनजर वीजा सर्विस रोकी : विदेश मंत्रालय

0
कनाडा आतंकियों का पनाहगाह नहीं बन सकता, खतरे के मद्देनजर वीजा सर्विस रोकी : विदेश मंत्रालय

[ad_1]

अरिंदम बागची,...- India TV Hindi

Image Source : एएनआई
अरिंदम बागची, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली : भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा-भारत संबंध के मसले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कनाडा आतंकियों के लिए पनाहगाह नहीं बन सकता। खालिस्तानी आतंकियों को लेकर कई इन्फॉरमेशन कनाडा सरकार के साथ शेयर किए गए थे लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों की सुरक्षा को खतरा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों की सुरक्षा को खतरा है, आप सभी इससे अवगत हैं। इन खतरों से वहां सामान्य कामकाज बाधित हो गया है। इसके मद्देनजर हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास अस्थायी तौर पर वीजा आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर पाने में सक्षम नहीं है। हम रेग्यूलर बेसिस पर इसकी समीक्षा करते रहेंगे।

कनाडा में खालिस्तान के आतंकियों को पाक से मिलती है फंडिंग

अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से मिल रही फंडिंग के चलते कनाडा में खालिस्तानी आतंकी फलते-फूलते हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कनाडा की छवि आतंकियों की पनाहगाह के तौर पर उभर रही है। 

जस्टिन ट्रूडो का बयान राजनीति से प्रेरित-विदेश मंत्रालय

अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान राजनीति से प्रेरित है। कनाडा एक ऐसा देश है जिसे अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के बारे में चिंता करने की जरूरत है। कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास में सुरक्षा बढ़ाने के सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हमारा मानना है कि सुरक्षा प्रदान करना मेजबान सरकार की ज़िम्मेदारी है। कुछ जगहों पर हमारी अपनी सुरक्षा व्यवस्था भी है। लेकिन इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करना ठीक नहीं है। यह उचित स्थिति नहीं है।”

कनाडा के आरोपों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हां ये आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने उठाए थे और प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हें खारिज कर दिया था”

हम कनाडा के राजनयिकों को पूरी सुरक्षा देंगे-विदेश मंत्रालय

कनाडा के राजनयिकों को धमकियों की रिपोर्ट के सवाल पर MEA प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा-‘हम अपने दायित्वों को बहुत गंभीरता से लेते हैं। हम निश्चित रूप से भारत में विदेशी राजनयिकों को सभी तरह की सुरक्षा प्रदान करेंगे। हम कनाडा से भी उम्मीद करते हैं कि वे कनाडा में हमारे राजनयिकों के प्रति इसी तरह की संवेदनशीलता दिखाएंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link