Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeWorldकनाडा में मजे कर रहे हैं हत्यारे, अब एक और देश ने...

कनाडा में मजे कर रहे हैं हत्यारे, अब एक और देश ने जस्टिन ट्रूडो सरकार की खोली पोल


ऐप पर पढ़ें

India Canada News Latest Update: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर निशाना साधने वाला कनाडा भी घिरता नजर आ रहा है। अब बांग्लादेश ने भी आरोप लगाए हैं कि ‘हत्यारे कनाडा में’ मजे कर रहे हैं। इससे पहले श्रीलंका ने भी कहा था कि कनाडा आतंकवादियों को पालता है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ हो सकता है।

एक साक्षात्कार के दौरान बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमीन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा ‘कनाडा में सभी हत्यारों को जगह नहीं मिलनी चाहिए। हत्यारे कनाडा जाते हैं, शरण पाते हैं और मजे का जीवन जी रहे हैं। जबकि, जिन लोगों की हत्या उन्होंने की उनके परिवार भुगत रहे हैं।’ दरअसल, मोमीन ने कनाडा की प्रत्यर्पण नीति पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने शेख मुजीबुर रहमान के हत्यारे नूर चौधरी को लेकर कनाडा पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘उनके कातिल कनाडा में अच्छा जीवन जी रहे हैं। वह वहां गया है और हम कनाडाई सरकार से हमारे राष्ट्रपिता बागाबंधु के हत्यारे को वापस भेजने का अनुरोध कर रहे हैं। दुर्भाग्य से कनाडा हमारी बात नहीं सुन रहा और कई बहाने बना रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘अब जब वह कनाडा में लंबे समय से रह रहा है, तो मौजूदा स्थिति जानने के लिए कनाडा की कोर्ट भी गए थे। हम यह जानना चाहते हैं कि वह कनाडा का नागरिक है या नहीं।’ उन्होंने बताया कि कोर्ट ने फैसला दिया कि कनाडा सरकार के पास स्टेटस नहीं बताने की कोई वजह नहीं है, लेकिन अब तक कनाडाई सरकार कुछ नहीं बता रही है। 

भारत-कनाडा तनाव को लेकर उन्होंने कहा, ‘भारत के साथ हमारे अच्छे रिश्ते हैं और कनाडा के साथ अच्छे रिश्ते हैं। दोनों देश दोस्त हैं। मुझे भारत और कनाडा के बीच मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन कनाडा के साथ हमारी परेशानियों के बारे में मुझे पता है।’

श्रीलंका ने भी उठाए थे सवाल

श्रीलंका के विदेश मंत्री ने अली साबरी भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है। कनाडाई प्रधानमंत्री के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका है। यही बात उन्होंने श्रीलंका के लिए भी की, यह कहना कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ था, एक भयानक, सरासर झूठ था। सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ।’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments