[ad_1]
नई दिल्ली. कनाडा सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे आने वाले दिनों में भारतीयों को फायदा होगा. अपने देश में आकर काम करने की इच्छा रखने वालों के लिए कनाडा एक विशेष ऑफर लेकर आया है. अमेरिका में एच-1बी वीजा प्राप्त करने के बाद काम कर रहे 10 हजार भारतीयों को ओपन वर्क-पर्मिट देने का ऐलान कनाडा ने किया है. इस कदम से सबसे ज्यादा फायदा भारतीय मूल के लोगों को होना तय है. कनाडा के इमिग्रेशन मंत्री सीन फेजर ने कहा कि यह कदम कनाडा में स्किल्ड पेशेवरों को बड़ी संख्या में बुलाने के मकसद से लिया गया है.
कनाडा सरकार की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘हाई टेक फील्ड में ऐसे हजारों कर्मचारी हैं जो कंपनियों में काम कर रहे हैं और उनका बड़ा ऑपरेशन कनाडा और अमेरिका दोनों देशों में है. यह कर्मचारी अक्सर अपने पास एच-1बी स्पेशलिटी वीजा रखते हैं. 26 जुलाई 2023 से अमेरिका में एच-1बी स्पेशलिटी वीजा रखने वाले कर्मचारियों और उनके करीबी रिश्तेदारों को कनाडा आकर काम करने की सुविधा दी जाएगी. आवेदन करने वाले ऐसे लोगों में से जिन्हें स्वीकृति दी जाएगी वो अगले तीन साल तक खुले वर्क पर्मिट के तहत कनाडा में भी काम कर पाएंगे.’
यह भी पढ़ें:- दलित से प्यार होने पर पिता ने बेटी को मार डाला, प्रेमी ने भी दी जान, कर्नाटक में सामने आई दिल दहलाने वाली घटना
परिवार को भी होगा फायदा
कहा गया कि अमेरिका में एच-1बी वीजा धारकों को कनाडा में किसी भी कंपनी में काम करने की इजाजत होगी. उनकी पत्नी या पति व परिवार के अन्य करीबी सदस्यों को वर्क और स्टडी पर्मिट के साथ अस्थाई वीजा भी मुहैया कराया जाएगा. इमिग्रेशन मंत्री ने कहा, ‘इस साल के अंत तक कनाडा सरकार दुनिया भर में अत्यधिक कुशल व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया सिस्टम विकसित करेगी. इसके तहत उन्हें कनाडा की टेक कंपनियों में काम करने की अनुमति दी जाएगी. भले ही उनके पास नौकरी हो या ना हो.’
अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने की योजना
कनाडा सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उनके देश में स्किल्ड लेबर को बढ़ाया जा सके. ऐसा करने के पीछे उनकी मंशा अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है. यह कार्यक्रम न केवल वीजा धारकों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा बल्कि उनके परिवारों को कनाडा में काम के नए अवसर भी प्रदान करेगा.
.
FIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 20:54 IST
[ad_2]
Source link