Home National कनाडा से क्या-क्या खरीदता और बेचता है भारत? कैसे हैं दोनों देशों के रिश्ते

कनाडा से क्या-क्या खरीदता और बेचता है भारत? कैसे हैं दोनों देशों के रिश्ते

0
कनाडा से क्या-क्या खरीदता और बेचता है भारत? कैसे हैं दोनों देशों के रिश्ते

[ad_1]

कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ते हुए एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया है. उधर, भारत ने कनाडा के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप बेतुके हैं. आपको बता दें कि खालिस्तान समर्थकों को पनाह देने के मसले पर कनाडा और भारत के रिश्तों में तल्खी कोई नई बात नहीं है लेकिन G-20 सम्मेलन के बाद यह तल्खी और बढ़ गई.

G-20 में क्या हुआ? इसी महीने दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी भाग लेने आए थे. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रूडो के सामने सिख अलगाववादियों को संरक्षण देने और भारतीय राजनयिकों पर हमले के मामले को उठाया था और तीखी नाराजगी जाहिर की थी. ट्रूडो के लौटने के बाद कनाडा ने अगले महीने (अक्टूबर में) भारत के साथ प्रस्तावित व्यापार मिशन स्थगित कर दिया. कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने व्यापार मिशन स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया लेकिन इसे जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है.

कैसे हैं भारत-कनाडा के रिश्ते? कनाडा और भारत के रिश्ते पुराने हैं. कनाडा, उन देशों में शुमार है जहां भारतीय समुदाय के सर्वाधिक लोग रहते हैं. कनाडा की कुल आबादी में तकरीबन तीन फीसदी हिस्सा भारतीय मूल के लोगों का है. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में भारतीय मूल के तकरीबन 16 लाख लोग हैं, जिसमें 7 लाख के आसपास एनआरआई हैं.

कनाडा की साल 2021 की जनगणना पर नजर डालें तो वहां 770,000 के आसपास सिख हैं. साल 2015 में जब जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री बने तो उनकी कैबिनेट में 3 सिखों को जगह मिली.

कनाडा की बौखलाहट पर भारत सरकार का एक्शन, विदेश मंत्रालय ने उच्चायुक्त को किया तलब

कैसे हैं व्यापारिक रिश्ते? भारत और कनाडा के व्यापारिक रिश्तों पर नजर डालें तो 2022-23 में भारत में कनाडा को 4.10 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया था. इससे पहले 2021-22 में 3.76 अरब डॉलर की चीजें निर्यात की थी. दूसरी तरफ, कनाडा ने भारत को 2022-23 में 4.05 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया था. वहीं, 2021-22 में 3.13 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया था.

कहां कितना निवेश? दूसरी तरफ, कनाडा के पेंशन फंड ने भारत में करीबन 55 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रखा है. अकेले ओंटारियो टीचर्स पेंशन फंड ने 3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. ये पैसे हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट, महिंद्रा सस्टेन और सहयाद्री हॉस्पिटल्स जैसे ग्रुप में लगाए गए हैं.

भारत कनाडा को क्या बेचता है? भारत, कनाडा को दवाएं, फार्मा प्रोडक्ट्स, रेडीमेड गारमेंट्स, ऑर्गेनिक केमिकल्स, आयरन, स्टील, ज्वेलरी, सजावटी पत्थर और कुछ इंजीनियरिंग इक्विपमेंट्स निर्यात करता है.

कनाडा से क्या खरीदता है भारत? दूसरी तरफ भारत, कनाडा से मुख्य रूप से दालें, आयरन स्क्रैप, खनिज, न्यूज़ प्रिंट्स, वुड पल्प, पोटाश और इंडस्ट्रियल केमिकल्स जैसी चीजें मंगाता है. आपको बता दें कि भारत में कनाडा की करीब 600 कंपनियां काम कर रही हैं. वहीं, कनाडा में भी तमाम भारतीय कंपनियों के बिजनेस हैं. खासकर, आईटी, सॉफ्टवेयर, बैंकिंग सेक्टर और नेचुरल रिसोर्सेज जैसे फील्ड्स में भारतीय कंपनियों का दबदबा है.

Tags: Canada, Canada News, Justin Trudeau, Narendra modi

[ad_2]

Source link