Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeNationalकपड़े की तीन मंजिला दुकान में भीषण आग, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा...

कपड़े की तीन मंजिला दुकान में भीषण आग, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर हो रही आतिशबाजी से हादसा 


ऐप पर पढ़ें

बलिया में सोमवार की शाम गुरुद्वारा रोड पर स्थित कपड़े की तीन मंजिला दुकान में भीषण आग लग गई। घटना का कारण आतिशबाजी को बताया जा रहा है। राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आतिशबाजी हो रही थी। सूचना मिलने पर डीएम-एसपी के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर दमकल की छह गाड़ियों के अलावा नपा के दो टैंकर लगे हैं। घटना के पांच घंटे बाद भी रात दस बजे तक आग बुझ नहीं सकी थी। 

अयोध्या के राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा रोड में कुछ लोग आतिशबाजी कर रहे थे। इस दौरान पटाखे की चिंगारी से तीन मंजिला कला जोन के सबसे ऊपर रखे कबाड़ में आग लग गई। कुछ देर में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं, लिहाजा भगदड़ मच गई। सूचना के कुछ देर बाद एक फायर टैंकर पहुंचा, लेकिन हालात तब तक काफी बिगड़ चुके थे।

डीएम रवींद्र कुमार, एसपी देवरंजन वर्मा, एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची। सामने के मकान से दुकान के अंदर पानी की बौछार की गई लेकिन काफी देर तक कामयाबी नहीं मिल सकी।

दुकान का दो तल आग की चपेट में आ गया था। भू-तल पर मौजूद कपड़ों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा था। दुकान में काम करने वाली दो युवतियों को कुछ देर बाद बाहर निकाला जा सका। धुएं आदि से उनकी हालत खराब हो गयी थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments