मुंबई : कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों हिमाचल प्रदेश में शूटिंग कर रहे हैं. वहां से शूटिंग के दौरान विंटर आउटफिट में कपिल ने अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. यूं तो कपिल शर्मा बेहद हैंडसम लग रहे हैं लेकिन उनके फैंस उन्हें टीज करते नजर आ रहे हैं. कपिल के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की तर्ज पर मजेदार अंदाज में पोस्ट का पोस्टमॉर्टम करने लगे. फैंस ने गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर दिलचस्प कमेंट किया.
कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए मशहूर हैं. उन्हें चाहने वाले भी कम नहीं हैं. अपने इस शो के एक सेगमेंट में कपिल सेलेब्स की इंस्टाग्राम से फोटोज दिखाते हैं और उस पर लोगों के मजेदार कमेंट पढ़कर सुनाते हैं. इस पर सब खूब हंसते भी हैं, बस क्या था, कपिल की तस्वीरों को देख फैंस पोस्ट का पोस्टमॉर्टम करने लगे हैं. कपिल टोपी, मफलर, जैकेट और गॉगल्स पहने हुए कपिल ने अपनी फोटोज शेयर कर हैशटैग किया है, ‘Mountains, mountain lovers,Himachal, Shooting’.
(फोटो साभार: kapilsharma/Instagram)
कपिल के फैंस भी कर रहे हैं पोस्ट का पोस्टमॉर्टम
कपिल शर्मा को अंधेरे में काला चश्मा लगाए हुए अकेले बैठे देख एक ने लिखा ‘अंधेरे में चश्मा कौन लगाता है इससे दीपिका दिखेगा क्या’.
(फोटो साभार: kapilsharma/Instagram)
दरअसल, दीपिका पादुकोण जब भी शो पर आती हैं तो कपिल शर्मा उन्हें लेकर अपनी फीलिंग्स बयां करते रहते हैं. रणवीर सिंह के सामने भी कह चुके हैं. मौका मिलते ही फैंस ने भी चौका लगा दिया.
इसके अलावा कपिल को अकेले देख और बैकग्राउंड देख जमकर फनी कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा ‘लगता है वहा कोई लड़की खड़ी है, इसीलिए आपका ध्यान उस साइड है’ दूसरे ने लिखा ‘जब क्रश किसी और के साथ दिख जाए’, सर्दी लगती है तो आदमी ऐसे नहीं बैठता’ तीसरे ने लॉफिंग इमोजी के साथ लिखा ‘ऐसे कपड़े तो मेरी सोसाइटी के वॉचमैन रात को पहन के आता है’
(फोटो साभार: kapilsharma/Instagram)
एक ने कपिल को अकेला देख पूछा ‘कपिल भईया इतनी ठंड में अकेले कौन से गम में बैठे हो, भाभीजी मायके गई हैं क्या’. कई फैंस कपिल की तारीफ भी करते दिख रहे हैं.
(फोटो साभार: kapilsharma/Instagram)
बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर 2018 में शादी की. इनकी एक बेटी अनायरा शर्मा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Ginni Chatrath, Kapil sharma, The Kapil Sharma Show
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 15:08 IST