मुंबई. लाखों दिलों पर राज करने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कॉमेडी किंग अपने शो में टेलिप्रॉम्प्टर (Teleprompter ) पर जोक्स पढ़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में शो में बैठे हुए उनके जोक पर खूब हंस रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया यूजर ने उनके इस वीडियो को शेयर कर ये दावा किया है कि कपिल स्क्रिप्ट पढ़ कर जोक मारते हैं उनके जोक असली नहीं. कपिल का अब ये वीडियो वायरल होते ही यूजर्स उनके ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ पर सवाल उठाने लगे हैं और उनके जोक का मजाक बनाने लगे हैं.
दरअसल, ओजस्वा वर्धन नाम के एक इंस्टाग्राम यूज़र ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक वीडियो क्लिप को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल शो के सेट पर दिखाई दे रहे हैं और वे अपने अंदाज में शो में बैठे लोगों को अपने जोक्स से हंसा रहे हैं.
आगे वीडियो क्पिल में एक पूरा कैमरा एक विंडो पर फोकस किया गया है. विंडो पर टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी गई स्क्रिप्ट रिफ्लेक्शन दिखाई दे रहा है. इस रिफ्लेक्शन को लेकर यूजर्स कपिल शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं और उनके जोक और उनके टैलेंट पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि हर कोई करता है और शो में प्रैक्टिस करके पढ़ने में बुराई क्या है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Kapil sharma, The Kapil Sharma Show
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 17:28 IST