नई दिल्ली. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों पंजाब में हैं. जहां वह अपने दोस्तों संग खूब मस्ती कर रहे हैं और वहां से तस्वीरें शेयर फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस बीच कॉमेडी किंग ने एक बार फिर पंजाब से एक मजेदार तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और साथ में मजेदार कैप्शन भी दिया है.
नई तस्वीर में कॉमेडियन को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के संग फर्श पर सिर नीचे किए बैठे हुए देख सकते हैं. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, ‘जब अंदर बैठने का दिल ना हो और बाहर बहुत ज्यादा सर्दी और फॉग हो’ #winters #punjab.
फोटो में कपिल लाल रंग की आउटफिट में दिख रहे हैं जबकि मुकेश और जस्सी काले जैकेट और नीले रंग के डेनिम में नजर आ रहे हैं. फोटो में फैंस इन सभी के बैठने की पोजिशन का मजाक बनाते हुए कमेंट कर रहे हैं.
यूजर्स किए फनी कमेंट्स
कपिल के पोस्ट पर उनके कई फैन्स ने ये अनुमान लगाया कि वे वाशरूम के बाहर बैठे हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यूजर के कमेंट्स इतने फनी हैं कि आप इसे पढ़ कर लोटपोट होने वाले हैं.
(फोटो साभार इंस्टाग्राम@kapilsharma)
कपिल की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “जब शौचालय खाली नहीं है और आप जल्दी में हैं” एक अन्य ने पूछा, “लोटा किधर सर .” एक और यूजर ने कमेंट किया, “हैंड्स की पोजीशन से पता चलता है कि किसको कितना प्रेशर है.” इसके अलावा एक और ने कमेंट किया और लिखा आपको लोटा किधर है. एक चौथे यूजर ने लिखा, ‘सर बस लोटा लेलो और फिर चलते हैं स्वच्छ भारत सुंदर भारत बनाने’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Kapil sharma, The Kapil Sharma Show
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 11:56 IST