Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetकबाड़ करेगा मालामाल: Flipkart घर से उठाएगा बंद पड़े फोन, लैपटॉप, फ्रिज...

कबाड़ करेगा मालामाल: Flipkart घर से उठाएगा बंद पड़े फोन, लैपटॉप, फ्रिज जैसे अप्लांसेस


ऐप पर पढ़ें

अगर आपके घर पर भी बंद पड़ा फोन, टीवी, लैपटॉप, फ्रिज या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रनिक्स अप्लायंसेस है, तो अब यह कबाड़ आपको मालामाल कर देगा। Flipkart यह बंद पड़ा समान आपके घर से उठाएगा और आपको इसके एवज में अच्छी खासी एक्सचेंज वैल्यू भी मिलेगी। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने नॉन-फंक्शनल डिवाइसेस, स्मार्टफोन और फीचर फोन के लिए एक एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया है। यह प्रोग्राम ग्राहकों को टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन से लेकर लैपटॉप, स्मार्टफोन और फीचर फोन जैसे प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए अपने बंद पड़े इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को एक्सचेंज करने की सुविधा देगा।

घर से पिकअप होगा नॉन-वर्किंग प्रोडक्ट

इस ऑफर का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को आकर्षक बायबैक ऑफर, अपग्रेड प्रोडक्ट्स का हैंड-टू-हैंड एक्सचेंज और नॉन-वर्किंग अप्लायंसेस को घर से पिक-अप करने की सुविधा मिलेगी।

प्रोडक्ट के बदले ग्राहकों को एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी

कंपनी ने कहा कि प्रोग्राम का उद्देश्य उन खरीदारों की मदद करना है, जिन्हें अपने नॉन-फंक्शनल डिवाइसेस से छुटकारा पाने में परेशानी होती है। फ्लिपकार्ट का यह एक्सचेंज प्रोग्राम उन्हें खराब डिवाइसेस को बेचने या बदलने और बड़े डिवाइसेस की डिलीवरी की व्यवस्था करने के लिए वेंडर ढूंढने की परेशानी से बचाएगा। यह प्रोग्राम नॉन-वर्किंग प्रोडक्ट्स के बदले में ग्राहकों को एक्सचेंज वैल्यू भी देगा, जिसका उपयोग वे अन्य प्रोडक्ट खरीदने के लिए कर सकते हैं।

भूल जाओ रिचार्ज, सालभर रहो टेंशन फ्री, रोज मिलेगा 3GB तक डेटा और फ्री कॉल्स, 8 गजब के प्लान

बंद फोन-लैपटॉप से डेटा हटाया जाएगा

प्रोग्राम का उद्देश्य नॉन-फंक्शनल प्रोडक्ट्स को पैसे में बदलकर ई-वेस्ट से होने वाले नुकसान को कम करना भी है। फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए अथॉराइज्ड वेंडर के साथ काम करता है कि ई-वेस्ट का मैनेजमेंट ठीक से किया जाए। नॉन-वर्किंग प्रोडक्ट्स को उसकी स्थिति के आधार पर अथॉराइज्ड वेंडर द्वारा ठीक किया जाएगा, रीसाइकल किया जाएगा या सुरक्षित रूप से खत्म (डिस्पोज) किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि वह मोबाइल फोन – स्मार्टफोन और फीचर फोन और लैपटॉप में मौजूद किसी भी डेटा को रीफर्बिश्ड या डिस्पोज करने से पहले मिटाने के लिए उचित कदम उठाएगी।

फ्लिपकार्ट के री-कॉमर्स के सीनियर डायरेक्टर और बिजनेस हेड, आशुतोष सिंह चंदेल ने कहा, “भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ई-वेस्ट जनरेटर है (2019 में 3.2 मिलियन टन के साथ); हालांकि, MEITY पॉलिसी पेपर के अनुसार, केवल 10 प्रतिशत कचरे को रीसाइक्लिंग के लिए इकट्ठा किया जाता है, जिससे इस क्षेत्र के लिए बदलाव करने की अधिक आवश्यकता है। नॉन-फंक्शनल डिवाइसेस के लिए नए एक्सचेंज प्रोग्राम के साथ, हम अपने ग्राहकों को अनयूज्ड इलेक्ट्रॉनिक और बड़े डिवाइसेस को त्यागने और उस उत्पाद में अपग्रेड करने के लिए एक सुविधाजनक सॉल्यूशन प्रदान करना चाहते हैं। हमारे मूल्यवान ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के अलावा, यह प्रोग्राम अर्थव्यवस्था में बदलाव के लिए काम करेगा और पर्यावरण पर प्रभाव को कम करेगा।”

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments