हाइलाइट्स
ज्यादा तला भुना और फास्टफूड के सेवन से लोगों में कब्ज की समस्या बढ़ी है.
कब्ज से छुटकारा पाने के लिए सेब का जूस फायदेमंद होता है.
Juices to cure Constipation: बदलती लाइफस्टाइल और खान-पान के कारण कब्ज (Constipation), एसिडिटी, बदहजमी की समस्या आम हो गई. आजकल क्या युवा, क्या बुजुर्ग हर उम्र वर्ग के लोग कब्ज से ग्रस्त हो रहे हैं. कब्ज की समस्या से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. कब्ज की समस्या कई कारणों से होती है जैसे पानी कम पीना, भोजन में फाइबर युक्त चीजें ना शामिल करना. अधिक तेल-मसालेदार, प्रॉसेस्ड फूड्स, जंक फूड्स का सेवन करने से भी कब्ज होती है. कब्ज होने पर मल त्याग करने में काफी तकलीफ होती है. कई बार पेट में ऐंठन, भारीपन जैसा भी महसूस होता है.
कभी-कभी कब्ज होना सामान्य है, लेकिन लगातार पेट साफ ना हो और कब्ज की समस्या दो-तीन सप्ताह तक बनी रहे, तो इससे कई तरह की दूसरी समस्याएं (complications of constipation) हो सकती हैं. इसके कारण हेमोरॉएड या बवासीर, रेक्टल प्रोलैप्स, पेकल इम्पैक्शन, एनल फिशर जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. कब्ज को आप स्वस्थ खानपान की आदतों से ही दूर कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है ऐसे फूड्स का सेवन करें, जो पाचन शक्ति को मजबूत करे. आइए आज हम आपको कुछ ऐसे जूस (Healthy Juice) के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें नियमित पीने से कब्ज से छुटकारा (Juices for Constipation) मिल सकता है.
1.सेब का जूस: हेल्थलाइन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेब के जूस में लैक्सेटिव प्रभाव होता है, जो बच्चों में कब्ज की समस्या को दूर करता है. इसमें मौजूद अधिक मात्रा में फ्रुक्टोज, ग्लूकोज और सॉर्बिटोल कंटेंट कब्ज से छुटकारा दिलाते हैं. हालांकि, बहुत अधिक मात्रा में सेब का जूस पीने से बचना चाहिए, लेकिन इसके नियमित सेवन से कब्ज से छुटकारा पाया जा सकता है.
2. नींबू का जूस: यदि आप कब्ज से परेशान हैं और तुरंत ही इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नींबू का जूस बेहद फायदेमंद हो सकता है. एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू का रस मिलाएं और सेवन करें.
ये भी पढ़ें- Kiwi Health Benefits: रोजाना खाएं कीवी, मिलेंगे 6 जबर्दस्त फायदे, आज ही करें डाइट में शामिल
3. नाशपाती का जूस: आप कब्ज से छुटकारा पाने के लिए नाशपाती का जूस भी पी सकते हैं. इसमें सेब के रस की तुलना में चार गुना अधिक सॉर्बिटोल होता है. जिन बच्चों को कब्ज की शिकायत रहती है, उन्हें भी इस फल से तैयार जूस पीने की सलाह दी जाती है. नाशपाती के रस का स्वाद बच्चे से लेकर बड़ों तक को जरूर पसंद आएगा. इसके सेवन कब्ज से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही रात में सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध या कोई भी गर्म तरल पदार्थ पीने से कब्ज की समस्या दूर हो सकती है. जब तक कब्ज की समस्या पूरी तरह से ठीक ना हो जाए, आप जितना हो सके कार्बोनेटेड ड्रिंक्स से दूर रहें.
ये भी पढ़ें- गर्मियों में जरूर खाएं खरबूजा, इम्यूनिटी को करें बूस्ट, 6 फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health benefit, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 01:40 IST