Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeLife Styleकब और क्यों लगाया जाता है हल्दी का तिलक? क्या कहता है...

कब और क्यों लगाया जाता है हल्दी का तिलक? क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र


हाइलाइट्स

हल्दी बृहस्पति ग्रह का कारक मानी जाती है.
हल्दी का तिलक लगाने से कुंडली में बृहस्पति अच्छा होने के कारण हमारा भाग्य अच्छा होता है.

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम को करने से पहले तिलक लगाने की परंपरा कई सदियों से चली आ रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी शुभ काम पर जाते समय या करते समय तिलक लगाने से कार्य में सफलता मिलती है. माथे पर तिलक लगाना शुभ माना गया है. हिंदू धर्म में कई प्रकार के तिलक का वर्णन मिलता है. जैसे चंदन का तिलक, केसर का तिलक, हल्दी का तिलक आदि. अलग-अलग तिलक लगाने से अलग-अलग फायदे मिलते हैं. आज हमें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा हल्दी के तिलक से होने वाले फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं. जानते हैं क्यों लगाया जाता है हल्दी का तिलक और क्या है इसके फायदे.

-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे शरीर में सात ऊर्जा के केंद्र पाए जाते हैं. ऊर्जा केंद्र से हमारे शरीर का संचार होता है. हमारे माथे के बीचो-बीच आज्ञा चक्र माना गया है. जो इन सातों चक्रों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए तिलक हमेशा माथे के बीचो-बीच लगाया जाता है. माथे के बीचो-बीच तिलक लगाने से यह दिमाग को ठंडक प्रदान करता है, साथ ही सोचने समझने की शक्ति भी बढ़ाता है.

यह भी पढ़ें – सूर्यास्त के बाद न करें ये काम, वरना रूठ जाएंगी माता लक्ष्मी

-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हल्दी बृहस्पति ग्रह का कारक मानी जाती है. हल्दी का रंग पीला होता है, जो बृहस्पति ग्रह का संचालन करता है, इसीलिए हल्दी के तिलक को माथे पर लगाना शुभ माना जाता है. बृहस्पति ग्रह को गुरु के रूप में भी माना जाता है, इसलिए हल्दी का तिलक लगाने से कुंडली में बृहस्पति अच्छा होने के कारण हमारा भाग्य भी अच्छा होता है.

-कुंडली में बृहस्पति ग्रह यदि अशुभ होता है तो यह व्यक्ति को बहुत सी तकलीफें दे सकता है. हल्दी का तिलक माथे पर लगाने से बृहस्पति ग्रह की अशुभता कम होती है और यह व्यक्ति को सकारात्मक विचार लाने में सहायता करता है.

यह भी पढ़ें – बड़ी ही रोचक है मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से जुड़ी पौराणिक कथा

-ऐसा माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति किसी शुभ काम के लिए घर से निकल रहा है तो उसे घर से निकलने से पहले हल्दी का तिलक माथे पर जरूर लगाना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति जिस काम के लिए जा रहा है, उसके सफल होने का अवसर बढ़ जाता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments