Home National ‘कब, कहां और कैसे…’: पहलवानों के आरोपों पर मांगी डिटेल, WFI प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह ने पूछे सवाल

‘कब, कहां और कैसे…’: पहलवानों के आरोपों पर मांगी डिटेल, WFI प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह ने पूछे सवाल

0
‘कब, कहां और कैसे…’: पहलवानों के आरोपों पर मांगी डिटेल, WFI प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह ने पूछे सवाल

[ad_1]

सौरभ वर्मा
मऊ (उत्‍तर प्रदेश). महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद विवादों के केंद्र में आए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने पूछा है कि वास्‍तव में क्‍या हुआ? घटना कहां हुई और कैसे हुआ? इनमें से कोई भी विवरण अभी तक सामने नहीं आया है. उत्तर प्रदेश के मऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने ये सवाल पूछे हैं. इससे पहले उन्‍होंने फेसबुक पोस्‍ट में कहा था कि वे पॉलीग्राफ टेस्‍ट के लिए तैयार हैं, लेकिन उस समय आरोप लगाने वाले पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को भी ऐसा टेस्‍ट देना होगा. उन्‍होंने कहा कि मैं नारको टेस्‍ट तब दूंगा जब विरोध करने वाले पहलवानों का भी यही टेस्‍ट हो.

इस बीच विनेश फोगाट ने कहा है कि हम सब टेस्‍ट देने को तैयार हैं और ये टेस्‍ट लाइव हो ताकि देश की बेटियों के बारे में उनकी क्रूरता को पूरा देश जान सके. विनेश फोगाट ने कहा है कि सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि उन सभी लड़कियों ने इसके लिए तैयार हैं जिन्होंने उनके खिलाफ शिकायत की है.

Tags: MP Brij Bhushan Sharan Singh, Wfi, Women wrestlers

[ad_2]

Source link