Home Life Style कब है नए साल की पहली शिवरात्रि? शिव पूजा के लिए 54 मिनट का मुहूर्त, रात में पाताल की भद्रा

कब है नए साल की पहली शिवरात्रि? शिव पूजा के लिए 54 मिनट का मुहूर्त, रात में पाताल की भद्रा

0
कब है नए साल की पहली शिवरात्रि? शिव पूजा के लिए 54 मिनट का मुहूर्त, रात में पाताल की भद्रा

[ad_1]

हाइलाइट्स

पौष कृष्ण चतुर्दशी तिथि 9 जनवरी मंगलवार को रात 10 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी.
जनवरी में शिवरात्रि पूजा का मुहूर्त देर रात 12:02 एएम से प्रारंभ है.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. उस दिन व्रत रखते हैं और भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करते हैं. शिवरात्रि पूजा के लिए निशिता मुहूर्त की मान्यता है, लेकिन आप दिन में भी शिव पूजा कर सकते हैं. निशिता पूजा मुहूर्त मंत्र सिद्धि के लिए अच्छा माना जाता है. नए साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि पौष कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाई जाएगी. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव बता रहे हैं कि जनवरी 2024 की मासिक शिवरात्रि किस तारीख को है? मासिक शिवरात्रि पूजा का मुहूर्त कब से कब तक है? पौष शिवरात्रि पर भद्रा कब लग रही है?

नए साल 2024 की पहली शिवरात्रि

पंचांग के अनुसार देखा जाए तो इस नए साल की पहली शिवरात्रि पौष माह की है. पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 9 जनवरी मंगलवार को रात 10 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी. इस तिथि की समाप्ति 10 जनवरी बुधवार को रात 08 बजकर 10 मिनट पर होगी. निशिता पूजा मुहूर्त के आधार पर नए साल 2024 की पहली शिवरात्रि 9 जनवरी को मनाई जाएगी.

नए साल की पहली शिवरात्रि 2024 पूजा मुहूर्त
9 जनवरी को नए साल की पहली शिवरात्रि की निशिता पूजा के लिए 54 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहा है. जनवरी में शिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त देर रात 12:02 एएम से 12:55 एएम तक है. शिवरात्रि की पूजा आप दिन में भी कर सकते हैं. शिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त से ही मंदिरों में पूजा पाठ शुरू हो जाती है.

ये भी पढ़ें: किस दिन लगेगा नए साल का पहला चंद्र ग्रहण? कब से है सूतक काल? जानें कहां-कहां दिखाई देगा

जनवरी शिवरात्रि 2024 दिन का चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 07:14 से 08:32
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 08:32 से 09:50
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 11:08 से 12:25
चर-सामान्य मुहूर्त: 15:01 से 16:19
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 16:19 से 17:37

वृद्धि योग में होगी शिवरात्रि पूजा
साल की पहली शिवरात्रि की पूजा के समय वृद्धि योग बना होगा. पौष शिवरात्रि को सुबह से देर रात 12:22 एएम तक वृद्धि योग है. इसमें आप जो भी कार्य करते हैं, उसमें वृद्धि होती है. उस दिन का अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:07 पीएम से 12:49 पीएम तक है.

ये भी पढ़ें: कब है पौष अमावस्या? किस समय करें पितरों के लिए श्राद्ध कर्म? जानें स्नान-दान समय

जनवरी शिवरात्रि 2024 पाताल की भद्रा
9 जनवरी को शिवरात्रि वाले दिन पाताल की भद्रा लग रही है. यह भद्रा रात 10:24 बजे से अगले दिन सुबह 07:15 एएम तक है. इस भद्रा का वास स्थान पाताल लोक है. पाताल की भद्रा का पृथ्वी पर दुष्प्रभाव नहीं होता है.

शिवरात्रि पूजा विधि
शिवरात्रि को प्रात:काल में स्नान के बाद सूर्य पूजा करें. उसके बाद शिवरात्रि व्रत और पूजा का संकल्प लें. फिर शुभ मुहूर्त में भगवान शिव का जल से ​अभिषेक करें. उनको गाय का दूध, बेलपत्र, अक्षत्, भांग, धतूरा, चंदन, शमी के पत्ते, फूल, धूप, दीप, मिठाई आदि अर्पित करें. उस दौरान ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. फिर शिव चालीसा और व्रत कथा पढ़ें. पूजा के अंत में शिव जी की आरती करें.

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Shivratri

[ad_2]

Source link